फ्लोरिडा में अध्यापकों को हथियार रखने की अनुमति देने संबंधी विधेयक पारित
इस विधेयक को पहले राज्य की सीनेट ने मंजूरी दी थी और अब यह रिपब्लिकन गवर्नर रोन डीसांटिस की मेज पर जाएगा। इस कदम का मकसद स्कूल में गोलीबारी की घटनाओं को रोकना है।;
मियामी: फ्लोरिडा की प्रतिनिधि सभा ने बुधवार को एक विवादास्पद कदम उठाते हुए विधेयक पारित करके अध्यापकों को हथियार रखने की अनुमति दे दी।
ये भी पढ़ें...तूफान ‘इरमा’ तुर्क एंड केकोस द्वीप के पास पहुंचा, फ्लोरिडा खतरे में
इस विधेयक को पहले राज्य की सीनेट ने मंजूरी दी थी और अब यह रिपब्लिकन गवर्नर रोन डीसांटिस की मेज पर जाएगा। इस कदम का मकसद स्कूल में गोलीबारी की घटनाओं को रोकना है।
ये भी पढ़ें...फ्लोरिडा प्रांत के ऑरलैंडो में गोलीबारी, 5 की मौत
हालांकि यह साबित नहीं हुआ है कि यह कदम कितना प्रभावशाली होगा। उल्लेखनीय है कि फ्लोरिडा के पार्कलैंड में फरवरी 2018 में एक स्कूल में हुई गोलीबारी में 17 लोगों की मौत हो गई थी।
विधेयक के समर्थकों का कहना है कि अध्यापकों को हथियार रखने की मंजूरी मिलने से स्कूल में गोलीबारी की घटना के दौरान लोगों की जान बचाने में मदद मिल सकती है लेकिन इसके विरोधियों का तर्क है कि इस कदम से गोलीबारी की घटना के दौरान हालात और जटिल हो सकते हैं।
ये भी पढ़ें...एफबीआई निदेशक को इस्तीफा देना चाहिए: फ्लोरिडा गवर्नर