पाकिस्तान में भीषण धमाका: विस्फोट से दहला लाहौर, लोहारी गेट पर मची त्राही-त्राही

गुरुवार को पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से एक बड़े धमाके की खबर सामने आई है इस धमाके में एक बच्चे सहित दो लोगों की मौत हो गई है।

Written By :  Bishwajeet Kumar
Update:2022-01-20 16:39 IST

प्रतीकात्मक तस्वीर

लाहौर: गुरुवार को पड़ोसी देश पाकिस्तान से एक बड़े बम धमाके (Pakistan Blast) की खबर सामने आई है। मिली जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान लाहौर में लोहारी गेट के पास 20 जनवरी गुरुवार को एक बड़ा तेज धमाका हुआ। इस धमाके में कई लोगों के बुरी तरह से घायल होने की सूचना है। वहीं इस धमाके में 2 लोगों के मृत्यु की भी खबर सामने आ रही है।

बताया जा रहा कि पाकिस्तान के लाहौर में जिस इलाके में यह बम धमाका हुआ वहां इससे काफी नुकसान होने की खबरें आ रही है। धमाके के कारण आसपास के इलाकों में कई दुकानों और घरों को खासा नुकसान पहुंचा है। घरों के शीशे, खिड़कियां बुरी तरह से टूट गए हैं। वहीं आसपास के इलाकों में धमाके के वक्त मौजूद रही गाड़ियों को भी काफी नुकसान का सामना करना पड़ा है।

धमाके से दहला महकमा

लाहौर के लोहारी गेट के पास हुए इस धमाके में कुल 20 से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना मिली है वहीं इस धमाके में 2 लोगों के मौत होने की बात कही जा रही है धमाके के बाद मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है वहीं कुल घायलों को पास के मायो अस्पताल में भर्ती करवाया गया है डॉक्टरों के मुताबिक इस धमाके में कई लोग बहुत ही गंभीर रूप से घायल हैं जिनका इलाज करने के लिए अस्पताल प्रशासन पूरी कोशिश कर रहा है।

इस धमाके के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि धमाका होने से घटनास्थल पर करीब 2 फीट गहरा गड्ढा बन गया है। पुलिस ने बताया कि इस इलाके में कई बाजार और कई अहम दफ्तर भी हैं। जहां से बड़ी संख्या में लोग रोजाना आते जाते हैं। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। वहीं घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनका इलाज जारी है।

Tags:    

Similar News