कोवैक्सीन की खरीद पर ब्राजील में बवाल, 324 मिलियन डॉलर की डील को रद्द करने का ऐलान
ब्राजील में भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को लेकर उठे बवाल के बीच किए गए सौदे को रद्द करने का बड़ा फैसला लिया गया है ।
Covaxin: देश में कोरोना महामारी (coronavirus) को हराने के लिए टीकाकरण (corona vaccination) में तेज़ी लाइ गई है। इसी बीच ब्राजील (brazil) से खबर आई है कि ब्राजील में भारत बायोटेक की कोवैक्सीन (covaxin) को लेकर उठे बवाल के बीच किए गए सौदे को रद्द करने का बड़ा फैसला लिया गया है । ब्राजील में हुए इस सौदे पर कई सवाल खड़े हो रहे थे । जिसके चलते 324 मिलियन डॉलर का कॉन्ट्रैक्ट अब रद्द कर दिया गया। ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्री मार्सेलो ने ये बड़ा ऐलान किया ।
आपको बता दें, ब्राजील ने भारत बायोटेक से करीब 20 मिलियन कोवैक्सीन की डोज खरीदनी थी । लेकिन ब्राजील में इस सौदे को लेकर कई सवाल खड़े होने लगे साथ ही राष्ट्रपति जायर बोल्सोनेरो पर भ्रष्टाचार के आरोप लगने लगे । ये मामला सुप्रीम कोर्ट में जा पहुंचा जिसके बाद ब्राजील सरकार ने सौदे को रद्द करने का फैसला लिया ।
खबरों की माने तो ब्राजील स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी पर भारत बायोटेक की कोवैक्सीन खरीदने का दबाव बनाया गया था । इसके बारे में राष्ट्रपति जायर को जानकारी थी , जिसके बाद भी वो इस सौदे को नहीं रोक पाए । इस सौदे के बाद से राष्ट्रपति जायर सबके निशाने पर थे ।
राष्ट्रपति की कुर्सी जाने का बना खतरा
ब्राजील पहले ही महामारी से निपटने में नाकाम रही, जिसके चलते राष्ट्रपति जायर पर जांच चल रही थी । ब्राजील फाइज़र की वैक्सीन भी खरीदने सकता था लेकिन उसने भारत बायोटेक से वैक्सीन को ही खरीदी । इस गड़बड़ी से राष्ट्रपति जायर की कुर्सी के जाने का भी खतरा बना हुआ है ।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।