ब्राजील: SC का निर्देश- भ्रष्टाचार के मामले में राष्ट्रपति मिशेल टेमर से पूछताछ करे पुलिस
ब्राजील की सुप्रीम कोर्ट ने पुलिस को निर्देश दिया है कि वह राष्ट्रपति मिशेल टेमर से भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर पूछताछ करें। टेमर के पास निजी रूप से पेश होकर जवाब देने के बजाए प्रश्नों का लिखित जवाब देने का विकल्प है।
ब्रासीलिया: ब्राजील की सुप्रीम कोर्ट ने पुलिस को निर्देश दिया है कि वह राष्ट्रपति मिशेल टेमर से भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर पूछताछ करे। टेमर के पास निजी रूप से पेश होकर जवाब देने के बजाए प्रश्नों का लिखित जवाब देने का विकल्प है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुतबिक, सुप्रीम कोर्ट राष्ट्रपति टेमर के भ्रष्टाचार मामले की जांच कर रहा है। ऐसा संदेह है कि टेमर ने रिश्वत ली और न्याय प्रक्रिया में बाधा पहुंचाई।
हालांकि, कोर्ट ने मंगलवार को सुनाए फैसले में संघीय पुलिस द्वारा टेमर से पूछताछ की तारीख का खुलासा नहीं किया। टेमर ने किसी भी तरह के आरोपों से इनकार किया है और राष्ट्रपति पद पर बने रहने की प्रतिबद्धता जताई है।