Most Haunted Hotel: ब्रिटेन का वो डरावना होटल, हिम्मत हो तो एक बार अंदर जा कर दिखाएँ
Britain Most Haunted Hotel: ब्रिटेन की एक होटेल है जिसका नाम द एडेल्फी है जो लिवरपूल में स्थित है। इसे ब्रिटेन का सबसे डरावना होटल माना जाता है। यह होटल दुनिया भर में फ़ेमस है।
;Britain Most Haunted Hotel: आप भूतों पर भरोसा करे या न करें पर कुछ जगह आपको इस बात का सुबूत दे ही देती हैं कि वहाँ आपके अलावा भी कोई और है। एक ऐसी ही जगह ब्रिटेन में है जहां पहुँचे हर किसी ने दावा किया है कि वहाँ उन्होंने किसी और को भी देखा और महसूस किया है। यह जगह ब्रिटेन की एक होटेल है जिसका नाम द एडेल्फी है जो लिवरपूल में स्थित है। इसे ब्रिटेन का सबसे डरावना होटल माना जाता है। यह होटल दुनिया भर में फ़ेमस है।
यह होटल 1865 में शुरू किया गया था। इस होटल में सिलेब्रिटी, क्रिकेटेर्स जैसे लोग ठहरते रहे हैं। कहा जाता है कि इस होटल का कमरा नंबर 333 सबसे ज्यादा डरावना है इस होटल में 400 से ज़्यादा कमरे हैं।इस होटेल में ठहरे हुए लोगों ने कई बार ऐसी घटनाएँ देखी हैं जिसकी वजह से उनकी तबियत ख़राब हो गयी थी और कुछ बेहोश होकर बेसुध हो गए थे। जिसके बाद यह बात होटल के मेनेजमेंट तक पहुँची और इसके लिए जाँच शुरू की गयी। इसकी जाँच के लिए होटल में मौजूद लोगों को अलग-अलग टीमों बांट दिया गया और होटल के अलग-अलग हिस्सों में 'अजीबोगरीब गतिविधियों' की जांच करने के लिए कहा गया।