नेपाल: नदी में गिरी बस, 14 यात्रियों की मौत

Update:2017-10-28 13:52 IST

काठमांडू: नेपाल के धाडिंग जिले में शनिवार को एक यात्री बस राजमार्ग से फिसल कर नदी में जा गिरी। हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने एक जिलाधिकारी के हवाले से बताया, "14 शव बरामद किए गए हैं जबकि 15 घायलों को अस्पताल में इलाज चल रहा है।"

यह घटना सुबह 5 बजे हुई। राजबिराज से काठमांडू जा रही बस में 40 यात्री मौजूद थे।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने बचाव कार्यों को तेज कर दिया है और मृतकों की संख्या में इजाफा होने की आशंका है।

प्रशासन अभी तक बस को नदी से बाहर नहीं निकाल पाई है।

--आईएएनएस

Tags:    

Similar News