Chrystia Freeland : कनाडा की उप प्रधानमंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड ने दिया इस्तीफा
Chrystia Freeland : कनाडा की उप प्रधानमंत्री एवं वित्त मंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड ने अपना इस्तीफा दे दिया है।;
Chrystia Freeland : कनाडा की उप प्रधानमंत्री एवं वित्त मंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड ने अपना इस्तीफा दे दिया है। वह लंबे समय से प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की सबसे वफादार मंत्री। बताया जा रहा है कि ट्रूडो लोकप्रियता में गिरावट के कारण उन्होंने अपना इस्तीफा दिया है। उनके इस्तीफे से अब ट्रूडो पर सवाल उठने लगा है।
कनाडा की उप प्रधानमंत्री एवं वित्त मंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड ने प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो अपना त्यागपत्र भेज दिया है। जिसमें उन्होंने लिखा, पिछले कुछ दिनों से आप और मैं कनाडा के लिए सबसे अच्छे रास्ते को लेकर असहमत हैं। उन्होंने खुलासा किया कि ट्रूडो ने पिछले शुक्रवार को उन्हें सूचित किया था कि वे अब उन्हें वित्त मंत्री के रूप में आगे जारी नहीं रखना चाहते हैं। हालांकि उनके लिए एक वैकल्पिक कैबिनेट भूमिका की पेशकश की थी। उन्होंने कहा कि इस पर काफी विचार करने के बाद मुझे लगा कि मंत्रिमंडल से इस्तीफा देना ही एकमात्र व्यवहारिक रास्ता है। हालांकि उनके इस्तीफ पर प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से सार्वजनिक रूप से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, क्रिस्टिया फ्रीलैंड और जस्टिन ट्रूडो के बीच अस्थायी कर छूट और नए खर्च उपायों के प्रस्तावित सरकारी पैकेज को लेकर टकराव हुआ है, जो चरम पर पहुंच गया था। दरअसल, कनाडा में बढ़ती मुद्रास्फीति के कारण जनता में काफी असंतोष बना हुआ है। उनके इस्तीफा देने से ट्रूडो मंत्रिमंडल के भीतर उपजा विवाद सामने आ गया है।
बता दें कि क्रिस्टिया फ्रीलैंड को पीएम जस्टिन ट्रूडो का सबसे करीबी और विश्वसनीय माना जाता है। कैबिनेट में उन्हें सबसे शक्तिशाली माना जाता था। उन्होंने कनाडा की महामारी से उबरने की रणनीति को आकार दिया था। इसके साथ ही NAFTA पर फिर से बातचीत करने सहित व्यापार समझौतों को लेकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।