अमेरिका : हर साल गोलीबारी में लगभग 1,300 बच्चों की मौत

Update: 2017-06-20 11:56 GMT

वॉशिंगटन : अमेरिका में हर साल गोलीबारी से लगभग 1,300 बच्चों की मौत होती है। एक अध्ययन में यह बात सामने आई है। सोमवार को जर्नल पेडिएट्रिक्स में प्रकाशित एक अध्ययन में बताया गया कि एक से 17 साल उम्र तक के ज्यादातर अमेरिकी बच्चों की मौत बंदूक से हुई है।

उल्लेखनीय है कि अमेरिका में औसत तीन बच्चों की गोली लगने से हत्या हुई और अन्य लोगों की 15.8 बच्चों की अस्पताल के आपातकालीन विभाग में इलाज के दौरान मौत हुई।

नेशनल सर्वे ऑफ चिल्ड्रन्स एक्सपोजर ने संकेत दिया है कि पिछले साल 17 वर्ष तक के 4.2 प्रतिशत बच्चे गोलीबारी में मारे गए।

अध्ययन में खुलासा हुआ है कि गोलीबारी से लड़के, बड़े बच्चे और अल्पसंख्यक बच्चे बंदूक के जरिए हिंसा में अनुपातहीन रूप से पीड़ित होते हैं। अध्ययन के मुताबिक, बंदूक से मौत की दर में अफ्रीकी मूल के अमेरिकी बच्चों की दर सबसे अधिक है।

Tags:    

Similar News