चाइना की कम्यूनिस्ट पार्टी ने नई केंद्रीय समिति का किया चुनाव

Update:2017-10-24 12:19 IST

बीजिंग: कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (सीपीसी) ने मंगलवार को अगले पांच साल के लिए पार्टी का नेतृत्व करने के लिए 19वीं सीपीसी केंद्रीय समिति का चुनाव किया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, 19वीं सीपीसी केंद्रीय समिति राजनीतिक ब्यूरो, राजनीतिक ब्यूरो की स्थाई समिति और बुधवार को होने वाले पहले पूर्ण सत्र के महासचिव का चुनाव करेगी।

यह भी पढ़ें: मई 2018 में होगा मार्क्‍सवाद पर दूसरी विश्व कांग्रेस का आयोजन

पार्टी के संविधान के मुताबिक, सीपीसी की सर्वोच्च अग्रणी संस्था नेशनल कांग्रेस और उसके द्वारा चुनी गई केंद्रीय समिति है और पार्टी से संबद्ध सभी संगठन और सदस्य नेशनल कांग्रेस और केंद्रीय समिति के अधीन होते हैं।सीपीसी नेशनल कांग्रेस का आयोजन हर पांच साल में होता है और इसका आयोजन केंद्रीय समिति करती है।नेशनल कांग्रेस के प्रतिनिधियों की संख्या और उनके चुनाव की प्रक्रिया का निर्धारण केंद्रीय समिति ही करती है।

--आईएएनएस

Tags:    

Similar News