Corona Virus: चीन-हांगकांग में बढ़े कोरोना संक्रमण से भारत चिंतित, नई लहर पर ये है विशेषज्ञों की सलाह

CoronaVirus in china : चीन अपने यहां बढ़ते मामलों के लिए हांगकांग को जिम्मेदार मानता है। क्योंकि, चीन और हांगकांग के शहर सटे हुए हैं।

Written By :  Rajat Verma
Published By :  aman
Update:2022-03-16 12:04 IST

चीन में कोरोना महामारी को लेकर बढ़ रहा संकट (Social media)

Corona Virus: कोरोना संक्रमण (Covid-19) एक बार फिर तेजी से पैर पसारता हुए नजर आ रहा है। ऐसे में संक्रमण को लेकर लोगों के डर में भी तेजी से इजाफा हो रहा है। कोरोना संक्रमण की जन्मस्थली माना जाने वाला चीन और उसका पड़ोसी देश हांगकांग एक बार फिर कोरोना को लेकर चर्चा में है। चीन और हांगकांग में वापस तेजी से बढ़ रहे मामलों के मद्देनज़र विश्व के अन्य देशों की चिंता में भारी इजाफा हुआ है। आपको बता दें कि चीन और हांगकांग में नए प्राप्त हो रहे कोरोना संक्रमण के मामले BA.2 यानी ओमिक्रोन वैरिएंट के हैं। ऐसे में विशेषज्ञों ने दोनों देशों में बढ़ रहे मामलों के मद्देनज़र भारत में कोरोना की चौथी लहर को लेकर खुलासा किया है।

दरअसल बीते दिनों चीन के कई इलाकों में प्रतिदिन के बेहद कम संक्रमण के मामले आने के बावजूद कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए, लेकिन इसके बावजूद प्रशासन ने पूर्ण सख्ती दिखाते हुए करीब 2 करोड़ लोगों पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है। इस प्रतिबंध के अनुरूप उन्हें अपने घरों में कैद कर दिया गया है, जहां से किसी भी प्रकार की उनकी आवाजाही और अन्य चीजों पर रोक लगा दी गई है।

चीन की नजर में हांगकांग है वजह

चीन ने विशेष रूप से कम मामलों के बावजूद सख्त पाबंदी लगाने का कारण हांगकांग को बताया है। दरअसल, हांगकांग चीन और चीनी शहर शेनझेन से सटा हुआ देश है। बीते समय में हांगकांग में कोरोना संक्रमण के प्रतिदिन करीब 30,000 नए मामले सामने आ रहे हैं।

भारत को लेकर ये कह रहे विशेषज्ञCoronaVirus in china : चीन अपने यहां बढ़ते मामलों के लिए हांगकांग को जिम्मेदार मानता है। क्योंकि, चीनी और हांगकांग के शहर सटे हुए हैं।इन हालातों के मद्देनज़र विशेषज्ञों ने भारत में कोरोना संक्रमण की चौथी और अगली लहर आने की उम्मीद बेहद ही कम बताई है। विशेषज्ञों के मुताबिक भारत में बीते समय में आई कोरोना की तीसरी लहर के दौरान संक्रमण के करीब 75 प्रतिशत मामले ओमिक्रोन संस्करण के थे। हालांकि विशेषज्ञों की इस राय के विपरीत आईआईटी कानपुर ने आगामी जून माह में भारत में कोरोना की चौथी लहर आने की आशंका जाहिर की है।

Tags:    

Similar News