Donald Trump: क्या है हश मनी केस? जिसने शपथ से पहले बढ़ा दी ट्रंप की मुश्किलें
Donald Trump: डोनाल्ड ट्रंप पर आरोप है कि उन्होंने 2006 में एडल्ट स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स के साथ यौन संबंध बनाए थे। ट्रंप को डेनियल्स को 1 लाख 30 हजार डॉलर के पेमेंट को छिपाने के लिए व्यावसायिक रिकॉर्ड में हेराफेरी करने के आरोप में दोषी ठहराया गया है।
Donald Trump: डोनाल्ड ट्रंप की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। एक से उबरते हैं तो दूसरी आकर सामने खड़ी हो जाती है। अब अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (78) को शपथ से पहले की जोर का झटका लगा है। अदालत ने हश मनी केस में उनको कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया है। जहां पर 10 जनवरी को उन्हें सजा सुनाई जाएगी।
दरअसल एक पोर्न स्टार को पैसे देकर चुप रहने के मामले में कोर्ट ट्रंप को 10 जनवरी 2025 को सजा सुनाएगा। इस दौरान ट्रप को खुद ही कोर्ट में पेश होने को आदेश दिया गया है। हालांकि, जज ने उन्हें इस मामले में जेल ना भेजने के संकेत भी दिए हैं। कोर्ट का यह आदेश ट्रंप के शपथ ग्रहण से 16 दिन पहले आया है। 20 जनवरी को ट्रंप राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। इससे पहले ट्रंप ने पोर्न स्टार को पैसे देने के आरोपों को सिरे से नकारते हुए इसे राजनीतिक षडयंत्र बताया था।
जज बोले नहीं भेजेंगे जेल
हालांकि कोर्ट ने कहा है कि वह इस मामले में ट्रंप को जेल नहीं भेजेगा। न्यूयॉर्क के जज जुआन मर्चेन ने ऐसे संकेत दिए हैं कि वे इस मामले में डोनाल्ड ट्रंप को जेल की सजा या जुर्माना नहीं देंगे, बल्कि उन्हें सशर्त रिहाई का आदेश देंगे। जज ने अपने आदेश में कहा है कि नवनिर्वाचित राष्ट्रपति सुनवाई के लिए व्यक्तिगत रूप से या वर्चुअल रूप से मौजूद हो सकते हैं। .
अब बात हश मनी मामले की, क्या है हश मनी मामला?
जिस हश मनी मामले को लेकर ट्रंप की मुश्किलें बढ़ी हैं वह आखिर है क्या? दरअसल डोनाल्ड ट्रंप पर आरोप है कि उन्होंने 2006 में एडल्ट स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स के साथ यौन संबंध बनाए थे। यह मामला अमेरिका में काफी चर्चित रहा है। वहीं 2016 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में यह सुर्खियों में रहा था। जिसका ट्रंप को खामियाजा भी भुगतना पड़ा। स्टॉर्मी इस मामले को सार्वजनिक करने की धमकी दे रही थीं, जिससे ट्रंप मुश्किलें बढ़ना तय था। जिसके बाद ट्रंप ने उन्हें इस मामले में चुप रहने के लिए गुपचुप तरीके से पेमेंट कर दिया। ट्रंप को डेनियल्स को 1 लाख 30 हजार डॉलर के पेमेंट को छिपाने के लिए व्यावसायिक रिकॉर्ड में हेराफेरी करने के आरोप में दोषी ठहराया गया है। इससे पहले स्टॉर्मी डेनियल्स ने कोर्ट को बताया था कि जब उन्होंने ट्रंप को पहली बार देखा था तो उन्होंने रेशम का पायजामा पहना हुआ था। स्टॉर्मी ने कहा था कि ट्रंप ने मुझसे एडल्ट इंडस्ट्री में मेरे करियर के बारे में पूछा था। उन्होंने पूछा था कि क्या मैंने सैक्सुअली ट्रांसमिटेड बीमारी को लेकर टेस्ट कराया है।