China News: हेबेई प्रांत के बाजार में लगी भयंकर आग, 8 लोगों की मौत

China News: यह भयानक हादसा चीन के एक सब्जी बाजार में हुआ। इस भयंकर हादसे में आठ लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई तो वहीं 15 से अधिक लोग घायल हो गए।;

Report :  Network
Update:2025-01-05 08:08 IST

China News:  (फोटो: सोशल मीडिया )

China News: चीन के उत्तरी प्रांत हेबेई में एक बड़ी घटना हो गई। यहां के मार्केट में भीषण आग लग गई। जिसमें आठ लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई और 15 से अधिक लोग घायल हो गए। आग लगते ही वहां अफरा-तफरी मच गई। देखते ही देखते आग ने भयंकर रूप ले लिया और पूरे शहर के ऊपर धुएं का काला गुबार छा गया। जानकारी के अनुसार यह भयानक हादसा चीन के एक सब्जी बाजार में हुआ। इस भयंकर हादसे में आठ लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई तो वहीं 15 से अधिक लोग घायल हो गए।

इस घटना के बारे में चीनी मीडिया ने अधिकारियों के हवाले कहा गया कि यह आग शनिवार को झांगजियाकौ शहर में लगी थी। आग लगने की जानकारी तत्काल अधिकारियों को दी गई। सूचना मिलते ही तत्काल फायर बिग्रेड की टीम को मौके पर भेजा गया। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल की टीम ने आग पर काबू पा लिया। लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था। वहीं आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

सब्जी और इलेक्ट्रानिक बाजार में लगी आग

कंपनी डेटा प्रदाता किचाचा के हवाले से कहा गया है कि यह आग लिगुआंग सब्जी बाजार में लगी थी। इस बाजार में सब्जा और फल से लेकर समुद्री भोजन और इलेक्ट्रॉनिक्स वस्तुएं बेची जाती हैं।

Tags:    

Similar News