Israel Gaza War Updates: इजरायल के गाजा पर ताबड़तोड़ हमले, अब तक 91 मारे गए, अस्पतालों को भी बनाया निशाना
Israel Gaza War Updates: लेबनान की सरकारी राष्ट्रीय समाचार एजेंसी के एक संवाददाता ने बताया है कि इजरायली सेना ने दक्षिणी गांव हुला में घरों में आग लगा दी है।
Israel Gaza War Updates: इजरायल ने गाजा पर जबर्दस्त हमला किया है। जिसमें 30 लोग मारे गए हैं। इससे पहले कल सुबह से देर रात तक हुए हमलों में गाजा में कम से कम 61 फिलिस्तीनी मारे गए थे, जिसमें इजरायली सेना खान यूनिस, नुसेरात शरणार्थी शिविर, गाजा शहर और अल-मवासी के "सुरक्षित क्षेत्र" जैसे क्षेत्रों में भारी बमबारी कर रही है। इजरायली बलों ने कब्जे वाले वेस्ट बैंक में कई छापे मारे, जिसमें बालाटा शरणार्थी शिविर भी शामिल है जहाँ एक 18 वर्षीय लड़के की गोली मारकर हत्या कर दी गई और आठ अन्य घायल हो गए। उसी दिन, इज़रायली बस्तियों के हमलों में कम से कम सात फिलिस्तीनी घायल हो गये।
लेबनान की सरकारी राष्ट्रीय समाचार एजेंसी के एक संवाददाता ने बताया है कि इजरायली सेना ने दक्षिणी गांव हुला में घरों में आग लगा दी है। इजराइल और लेबनान के बीच हुए युद्धविराम समझौते में यह तय किया गया था कि 27 नवंबर को समझौते पर पहुंचने के दो महीने बाद इजरायल को दक्षिणी लेबनान से अपनी सेना वापस बुलानी होगी। इजरायली अखबार इजरायल हायोम ने हाल ही में बताया कि इजरायल समय सीमा के बाद भी सेना तैनात रखने पर विचार कर रहा है।
150 से अधिक लोग घायल
टेलीग्राम पर, सिविल डिफेंस संगठन के प्रवक्ता ने कहा कि मारे गए लोगों के अलावा, 150 से अधिक लोग घायल हुए हैं। अल-शिफा अस्पताल के पास हुए हमले में मारे गए पांच लोग और शेख रादवान पड़ोस पर हुए हमले में मारे गए कम से कम तीन लोग और 10 गंभीर रूप से घायल हुए लोग शामिल हैं।
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने गाजा में स्वास्थ्य सुविधाओं पर इजरायल के हमलों पर चर्चा के लिए बैठक की, जहाँ संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्त की एक रिपोर्ट में पाया गया कि इजरायली सेना ने पिछले आठ महीनों में कम से कम 27 अस्पतालों और 12 चिकित्सा सुविधाओं पर 136 से अधिक हवाई हमले किए हैं।
संयुक्त राष्ट्र के अधिकारियों का कहना है कि इजरायल ने इस दावे के लिए सबूत नहीं दिए हैं कि फिलिस्तीनी सशस्त्र समूह सैन्य उद्देश्यों के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं का उपयोग कर रहे हैं। इजरायल और हमास के बीच नए सिरे से युद्धविराम वार्ता के लिए वार्ताकार कतर पहुँचे, जहाँ फिलिस्तीनी सशस्त्र समूह ने दोहराया कि एक समझौते में लड़ाई का स्थायी अंत और गाजा से इजरायली बलों की वापसी शामिल होनी चाहिए।
(इनपुट सोशल मीडिया पर उपलब्ध जानकारी से)