चीन: पॉवर प्लांट हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ कर 74 हुई, दर्जन भर गिरफ्तार
सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार 74 मृतकों में से 68 की शिनाख्त की जा चुकी है, जबकि 6 की पहचान अब तक नहीं हुई है। मृतकों की आयु 23 से 53 वर्ष के बीच है। यह दुर्घटना जियांग्शी राज्य के फेंगचेंग औद्योगिक क्षेत्र में हुई।
बीजिंग: चीन के पॉवर प्लांट दुर्घटना में मरने वालों की संख्या 74 हो गई है। दुर्घटना के संबंध में पुलिस ने 13 लोगों को हिरासत में लिया है। गुरुवार सुबह पॉवर प्लांट में निर्माण कार्य के दौरान ही एक प्लेटफॉर्म ढह गया था।
कई की पहचान नहीं
-सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार 74 मृतकों में से 68 की शिनाख्त की जा चुकी है, जबकि कई की पहचान अब तक नहीं हुई है।
-मृतकों की आयु 23 से 53 वर्ष के बीच है।
-यह दुर्घटना जियांग्शी राज्य के फेंगचेंग औद्योगिक क्षेत्र में हुई।
-दुर्घटना के समय रात्रि पाली के कर्मी सुबह के कर्मियों से ड्यूटी बदल रहे थे।
-हादसे के बाद राहत और बचाव के लिए मौके पर 30 से ज्यादा फायर ट्रक और लगभग 200 जवानों को तैनात किया गया था।
-कूलिंग टॉवर के ढहने से बहुत से मजदूर प्लेटफॉर्म के नीचे दब गए थे।
-चीन के आधिकारिक दैनिक समाचार पत्र के अनुसार एक टॉवर क्रेन टूट कर प्लेटफॉर्म पर गिर जाने के कारण प्लेटफॉर्म भी ढह गया।
सख्त कार्रवाई होगी
-जियांग्शी के वाइस गवर्नर लि यि हुआंग ने कहा कि हादसे की गंभीर जांच के बाद जिम्मेदार लोगों पर सख्त कार्रवाई होगी।
-समचारों के अनुसार कार्य सुरक्षा के प्रशासनिक प्रमुख यांग हुआननिंग ने मौके पर पहुंच कर इस बात की जांच शुरू कर दी है कि किन कारणों और परिस्थितियों में हादसा हुआ। हुआननिंग मौके से साक्ष्य जुट रहे हैं।
-बताया जा रहा है कि कंपनी ने अच्छे मौसम का लाभ लेते हुए तेज काम का 100 दिन का एक अभियान चलाया था।
-सरकार ने लोगों की सुरक्षा और दुर्घटना के अनजाने खतरों को टालने की पहचान करके उन्हें दूर करने के लिए पूरे चीन में सभी विभागों के साथ एक इमरजेंसी बैठक की है।