चीन ने की जबरदस्त घेराबंदी, सिल्क रोड पर लगाये 8 अरब डॉलर
China Silk Road: चीन ने अपने बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव में पिछले साल की तुलना में इस साल के पहले 5 महीनों में 13.8 फीसदी ज्यादा निवेश किया है। आंकड़े बताते हैं कि मैन्युफैक्चरिंग और इन्फॉर्मेशन ट्रांसमिशन सेक्टरों में चीन का निवेश लगातार बढ़ता जा रहा है।
China Silk Road: चीन ने अपने पैर दूर देशों तक फैला दिए हैं। उसने कई महाद्वीपों में फैले अपने 'बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव' के तहत 7.43 अरब डॉलर का सीधा निवेश कई देशों में कर दिया है। चीन का निवेश साल दर साल बढ़ता जा रहा है और इस तरह उन देशों में चीन की उपस्थिति और मजबूत होती जा रही है। दक्षिण एशिया में चीन का आर्थिक साम्राज्य बाकी भारत समेत दुनिया के लिए मुसीबत खड़ा कर सकता है।
बढ़ता जा रहा निवेश
जिनपिंग की महत्वाकांक्षी योजना
माओ की रणनीति
चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा इस परियोजना का सबसे बड़ा उदहारण है जिसके तहत पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को पूरी तरह बदल देने की योजना है। लेकिन इसमें कर्जदारी का बहुत बड़ा ख़तरा भी शामिल है। चीन का मकसद इस परियोजना में शामिल देशों को अपने गुट में शामिल करना और वहां अपनी मौजूदगी को ठोस आधार देना है। वैसे चीन पर ये आरोप भी लगता आया है कि वह अपनी इस परियोजना के जरिये गरीब देशों को कर्ज के जाल में फंसा रहा है। इस क्रम में श्रीलंका और पाकिस्तान का हवाला दिया जाता है।