क्राइस्टचर्च गोलीबारी: PM जैसिंडा अर्डर्न ने कहा- यह न्यूजीलैंड के सबसे काले दिनों में से एक है

न्यूजीलैंड के साउथ आइसलैंड सिटी की दो मस्जिदों में हुए हमले से आहत वहां की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न ने कहा है कि क्राइस्टचर्च स्थित मस्जिद में फायरिंग हुई है।;

Update:2019-03-15 11:07 IST

क्राइस्टचर्च: न्यूजीलैंड के साउथ आइसलैंड सिटी की दो मस्जिदों में हुए हमले से आहत वहां की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न ने कहा है कि क्राइस्टचर्च स्थित मस्जिद में फायरिंग हुई है। यह न्यूजीलैंड के सबसे काले दिनों में से एक है।उन्होंने कहा कि नूर मस्जिद और लिनवुड मस्जिद में बंदूकधारी ने फायरिंग की है। न्यूजीलैंड में ऐसी हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है। जिसने भी यह कृत्य किया है, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।





न्यूजीलैंड के साउथ आइसलैंड सिटी की दो मस्जिदों हुई फायरिंग में 27 लोगों की मौत हो गई है। चश्मीदीदों ने बताया कि क्राइस्टचर्च में अल नूर मस्जिद के समीप गोली चलाने की आवाज सुनी गईं। जिस समय 2 मस्जिदों में अंधाधुंध गोलीबारी हो रही थी उस दौरान वहां बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाड़ी भी मौजूद थे।



Tags:    

Similar News