कोलंबिया में पुलिस ने पकड़ी 8 टन कोकीन, मार्केट में कीमत 24 करोड़ डॉलर

Update:2016-05-16 12:49 IST

कोलंबिया में राष्ट्रीय पुलिस ने पनामा से लगती सीमा के पास आठ टन कोकीन पकड़ी है। इस कोकीन की कीमत मार्केट में करीब 24 करोड़ डॉलर बताई जा रही है। कोलंबिया के प्रेसिडेंट जॉन मैनुएल सांतोस ने इसे हालिया वर्षों की सबसे बड़ी बरामदगी बताते हुए माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा, 'मादक पदार्थों की इतिहास की सबसे बड़ी बरामदगी। अपराधियों को बड़ा झटका।' इस अभियान में तीन लोगों को अरेस्ट भी किया गया।

क्या कहा डिफेंस मिनिस्टर ने

-डिफेंस मिनिस्टर लुईस कार्लोस विलेगास ने बताया कि ये मादक पदार्थ क्लैन उसुगा गिरोह का था।

-अमेरिका ने इस गिरोह के मुखिया के ऊपर 5० लाख डॉलर का इनाम घोषित किया था।

-संयुक्त राष्ट्र के अनुसार कोलंबिया में प्रतिवर्ष 442 टन कोकीन का उत्पादन होता है।

-पिछले साल नारकोटिक्स अधिकारियों ने कुल 252 टन कोकीन जब्त किया था।

Tags:    

Similar News