लॉन्च हुआ 6GB रैम-128GB स्टोरेज वाला कूलपैड का नया स्मार्टफोन, जाने इसके और भी फीचर्स?

Update: 2016-12-18 07:51 GMT

बीजिंग: आजकल लोग स्मार्टफोन के मामले में काफी चूजी हो गए हैं। वैसे तो मार्केट में एक से बढ़कर एक हैंडसेट मौजूद हैं, लेकिन फिर भी किसी को उसका कलर नहीं पसंद आता है। तो किसी को उसकी रैम आजकल लोगों को रैम, कैमरा सब कुछ बेस्ट से बेस्ट चाहिए। फिर उसकी कीमत भले ही थोड़ी ज्यादा क्यों न हो। लोगों की इन्हीं सारी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए अपने बेहतरीन हैंडसेट्स के लिए पहचान बनाने वाली चाइनीज कंपनी कूलपैड ने अपना शानदार मॉडल एस1 पेश किया है।

कूलपैड एस1 स्मार्टफोन को कूलपैड और लीईको ने मिलकर बनाया है। इसे तीन वैरियंट्स में पेश किया गया है। इस फोन के साथ कस्टमर्स को दो शानदार शेड्स ब्लैक और गोल्ड में खरीद सकते हैं। इसके साथ ही हर्मन कार्डों एकेजी एन18 इयरफोन भी ऑफर के तहत मिलेगा।

आगे की स्लाइड में जानिए कूलपैड एस1 स्मार्टफोन के फीचर्स

कूलपैड एस1 स्मार्टफोन की कीमत पेश किए गए वैरियंट्स के अनुसार है। जिनमें 4GB रैम - 64GB स्टोरेज की 24,402 रुपए, 6GB रैम - 64GB स्टोरेज की 26,534 रुपए व 6GB रैम- 128GB स्टोरेज की 31,237 रुपए है। इसमें 5.5-इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1920×1080Pixel का व्यूइंग एंगल देती है। इसे 2.35GHZ क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर से लैस किया गया है। इसमें एक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। कैमरा भी दमदार है। इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है, जो PDAF और LED फ्लैश से लैस है। इसके साथ ही इसमें 8MP का सेल्फी शूटर भी दिया गया है।

कूलपैड एस1 स्मार्टफोन एंड्राइड 6.0.1 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। दमदार बेकअप के लिए इसमें 4जी वोल्ट सपोर्ट के साथ 4070 एमएएच की बैट्री है। कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.1, एक्सलेरोमीटर, एक माइक्रो यूएसबी पोर्ट, एम्बिएंट-लाइट सेंसर, प्रोक्सिमिटी सेंसर जैसे फीचर्स शामिल हैं।

 

 

 

Tags:    

Similar News