Corona in China: बिना लक्षण वाले मामले बढ़ने के कारण चीन में कोरोना बेकाबू, लॉकडाउन दिखा बेअसर
Corona in China: चीन में कोरोना से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। वहां के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक कुल आने वाले मामलों में 70 से 80 फ़ीसदी मामले बिना लक्षण के हैं।
Corona Virus Update : चीन इस वक़्त कोरोना महामारी (corona pandemic) के सबसे गंभीर स्थिति से जूझ रहा है। शंघाई समेत देश के कई शहरों में सख्त लॉकडाउन लगाए जाने के बावजूद भी कोरोना वायरस संक्रमण के आंकड़ों में लगातार इजाफा हो रहा है। चीनी स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक शंघाई में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 20,000 से अधिक नए मामले सामने आए। यह आंकड़ा एक दिन में आने वाला अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। एक साथ इतने मामले आने के कारण स्वास्थ्य विभाग के लिए स्थितियां संभालना और मुश्किल हो गई हैं।
बिना लक्षण वाले मामले आ रहे हैं सामने
चीन के शंघाई में इस वक्त सरकार द्वारा सख्त लॉकडाउन लगाया गया है। इसके बावजूद भी वहां कोरोना संक्रमण के ग्राफ में लगातार उछाल दर्ज किया जा रहा है। साथ ही वहां सबसे बड़ी समस्या यह है कि ज्यादातर मामलों में बिना लक्षण वाले लोग भी संक्रमित पाए जा रहे हैं। अगर शुक्रवार के आंकड़ों को देखें तो करीब 18000 से भी अधिक मामले ऐसे सामने आए जिनमें कोरोना का कोई लक्षण नहीं था।
लॉकडाउन के कारण हालात हुई गंभीर
चीन सरकार ने कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए देश के कई शहरों में सख्त लॉकडाउन लगाया है। इसके बावजूद भी वहां की स्थितियों में कोई सुधार नहीं हो रहा है। साथ ही सख्त लॉकडाउन लगने के कारण लोगों को अब खाने-पीने की भी दिक्कत होने लगी है।
आर्थिक स्थिति भी गंभीर
चीन में बढ़ते कोरोना वायरस मामलों को देखते हुए चीनी सरकार द्वारा लॉकडाउन तो लगा दिया गया मगर अधिक सख्त लॉकडाउन होने के कारण आर्थिक मोर्चे पर इसका काफी बुरा प्रभाव देखने को मिल रहा है। हाल ही में चीन की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक वाहन (Electric Vehicle) बनाने वाली कंपनी नियो (NIO) ने अपना उत्पादन रोक दिया। इस मामले पर बयान जारी करते हुए कंपनी ने बताया कि जिन फैक्ट्रियों से कार के पार्ट्स बन कर आते हैं वहां सख्त लॉकडाउन के कारण प्रोडक्शन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। जिससे कार पार्ट्स की सप्लाई चैन भी पूरी तरह बिगड़ गई है, इसीलिए हमें मजबूरन ही उत्पादन रोकना पड़ा।
इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी नियो के अलावा चीन में और भी बड़े व्हीकल बनाने वाली कंपनियां जैसे तो टोयोटा और टेस्ला को भी कोरोना वायरस महामारी के कारण अपना उत्पादन रोकना पड़ा है। जिसके वजह से इन कंपनियों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।