कोरोना से बचाएगा ये नेकलेस, नासा ने किया तैयार, जानें कैसे करेगा काम
देश और दुनिया पर कहर बनकर बरप रहा कोरोना वायरस को रोकने के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है। इस संक्रमण से बचने के लिए लोगों को बार-बार हाथों से मुंह, आंख और नाक को न छूने सलाह दी जा रही है;
लखनऊ : देश और दुनिया पर कहर बनकर बरप रहा कोरोना वायरस को रोकने के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है। इस संक्रमण से बचने के लिए लोगों को बार-बार हाथों से मुंह, आंख और नाक को न छूने सलाह दी जा रही है ताकि वायरस शरीर में न पहुंच सके।
यह पढ़ें....कोरोना की रफ्तार में भारी तेजी, सिर्फ पांच दिनों में सामने आए इतने ज्यादा मामले
ऐसे में अमेरिकन स्पेस एजेंसी नासा ने एक खास तरह का नेकलेस बनाया है जो हाथों के चेहरे के पास आने पर वाइब्रेट करेगा। नेकलेस के 12 इंच के दायरे में कोई हलचल होती है तो यह वाइब्रेट होता है। नासा की जेट प्रोपल्शन लैब ने इसी बात को ध्यान में रखते हुए यह नेकलेस तैयार किया है। नेकलेस में सिक्के के आकार की डिवाइस लगी है जो गर्दन के करीब रहती है। इसमें इंफ्रारेड सेंसर लगे हैं तो 12 इंच के दायर में मूवमेंट पर नजर रखते हैं। डिवाइस में 3 वोल्ट की बैट्री लगी है। सेंसर जैसे ही मूवमेंट का पता चलता है, इसमें लगी मोटर बाइब्रेशन पैदा करती है।
ऐसे करेगा काम
प्रयोग के मुताबिक, इस डिवाइस को 3डी प्रिंटर से बनाया गया है। सेंसर एक एलईडी लगा है जो वाइब्रेट होने पर जलता है। डिवाइस में अपने मन-मुताबिक कलर एलईडी का इस्तेमाल किया जा सकता है। नेकलेस तैयार करने वाली नासा की जेट प्रोपल्शन लैब का कहना है कि जब तक कोरोना वायरस की वैक्सीन नहीं मिलती तब तक 'पल्स' को रोजमर्रा जीवन में शामिल किया जा सकता है क्योंकि सबको धीरे-धीरे अपने काम पर लौटना है। यह काफी कम कीमत में तैयार किया गया है, जिसे लोग आसानी से खरीद सकेंगे और पहनने में भी कोई दिक्कत नहीं होगी। पल्स संक्रमण से बचाकर स्वस्थ रखेगा।
यह पढ़ें...अलर्ट: इन राज्यों में आज होगी भारी बारिश तो दिल्ली-NCR के लोग गर्मी से रहेंगे परेशान
ये भी बताया गया है कि यह नेकलेस मास्क का विकल्प नहीं है। इसके लगाने के साथ कोरोना से बचाव की सभी सावधानियां बरतनी जरूरी हैं। इसे टेक्नीशियन भी तैयार कर सकते हैं। इसे तैयार करने से जुड़ी हर जानकारी भी लैब ने जारी की है। लैब का कहना है कि हम उम्मीद करते हैं लोग इसे खुद विकसित करें ताकि यह सभी लोगों को आसानी से मिल सके।
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।