Corona in China : बीजिंग में लोगों की आवाजाही पर लगी रोक

COVID19 In China: चीन में अनियंत्रित Corona केस को रोकने के लिए चीन सरकार ने बीजिंग में बगैर कोरोना नेगिटिव रिपोर्ट के नागरिकों के सार्वजनिक जगहों पर जाने से रोक लगा दी है।

Report :  Neel Mani Lal
Published By :  Bishwajeet Kumar
Update:2022-05-01 13:56 IST

Coronavirus In China (Image Credit : Social Media) 

Coronavirus In China : चीन की राजधानी बीजिंग में कोरोना प्रतिबंध और भी सख्त कर दिए गए हैं। अब बीजिंग के निवासियों को यह साबित करना होगा कि वे कोरोना नेगेटिव हैं। इसके बाद ही उन्हें राजधानी के सार्वजनिक स्थानों में प्रवेश की इजाजत मिलेगी। ये घोषणा ऐसे समय में हुई है जब शहर में पांच दिवसीय सार्वजनिक अवकाश शुरू हुआ है। मजदूर दिवस की पांच दिवसीय छुट्टी की शुरुआत में बीजिंग की सड़कों पर सन्नाटा पसरा देखा जा रहा है।

पाबंदियों के कारण लोग कर रहे हैं प्रदर्शन

चीन इन दिनों कोरोना मामलों में बढ़ोतरी से जूझ रहा है। कई अन्य देशों के विपरीत, चीन अपने यहां वायरस को पूरी तरह से खत्म करने के उद्देश्य से एक शून्य-कोविड रणनीति अपनाये हुए है। लेकिन सख्त तालाबंदी जैसे उपायों के खिलाफ जनता के गुस्से का दुर्लभ प्रदर्शन सामने आया है।

बीजिंग के नए नियम शहर में कोरोना मामलों में बढ़ोतरी के बाद शहर के निवासियों के लिए बड़े पैमाने पर परीक्षण शुरू करने के कुछ दिनों बाद आए हैं। 1 से 4 मई के बीच रेस्त्रां में खाने-पीने की सभी चीजें भी रोक दी जाएंगी तथा लोगों को घर पर खाना बनाने के लिए कहा जाएगा। 5 मई से सार्वजनिक परिवहन में सवार होने के लिए कोरोना टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट की भी आवश्यकता होगी।

शहर में 22 अप्रैल से अब तक 295 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से 123 मामले बीजिंग के सबसे अधिक आबादी वाले जिले चाओयांग में पाए गए। इस इलाके में अब सामूहिक परीक्षण के तीन दौर चलाये जाएंगे।

सुपर मार्केट के बाहर लंबी कतारें

सरकार के आश्वासन के बावजूद पर्याप्त भोजन होने के बावजूद सुपरमार्केट और दुकानों के बाहर लंबी कतारें देखी गईं। ऐसी आशंका है कि बीजिंग शहर शंघाई के समान स्थिति का सामना कर सकता है, जिसने 25 मिलियन लोगों को अपने घरों में हफ्तों तक बंद रखा है। वहां लोगों को भोजन और अन्य मूल चीजों के लिए संघर्ष करना पड़ा है। मार्च की शुरुआत में प्रकोप शुरू होने के बाद से, शंघाई में 500,000 से अधिक लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। अब वहां स्थिति कंट्रोल हुई है।

Tags:    

Similar News