Omicron से मौत: UK में दिखा ऐसा पहला मामला, डरे सभी देश, हाई अलर्ट जारी

आज यूके में व्यापक रूप से फैले ओमिक्रोन संक्रमण के चलते देश में एक व्यक्ति की मौत हो गयी है। ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने इसकी पुष्टि की है।

Report :  Rajat Verma
Published By :  Shreya
Update:2021-12-13 18:29 IST

Omicron Se Pehli Maut: ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (PM Boris Johnson) ने सोमवार को अपने जारी बयान में इस बात की पुष्टि की है कि आज यूके में व्यापक रूप से फैले ओमिक्रोन संक्रमण (Coronavirus Omicron Variant) के चलते देश में एक व्यक्ति की मौत हो गयी है। ओमिक्रोन संक्रमण के चलते होने वाली यह मौत वैश्वविक रूप से पहली मौत (Omicron First Death) है।

इस मौके पर मीडिया को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने मृतक के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की और साथ ही देश में बेहद तीव्र गति से फैल रहे ओमिक्रोन संक्रमण के प्रति लोगों को आगाह भी किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि महामारी की वर्तमान स्थिति के अनुरूप अब हमें और ज़्यादा सावधानी बरतने की ज़रूरत है। 

कुल 63 देशों तक फैल चुका है ओमिक्रोन

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा ओमिक्रोन के विषय में प्राप्त जानकारी के अनुसार, कोरोना का यह ओमिक्रोन संस्करण अबतक कुल 63 देशों तक फैल चुका है तथा व्यपाक रूप से प्रसारित हो रहे ओमिक्रोन वायरस ने डेल्टा वैरिएंट को भी पीछे छोड़ दिया है। हालांकि WHO अभी तक यह सुनिश्चित नहीं कर सका है कि यह नया ओमिक्रोन वैरिएंट इतनी तीव्र गति से क्यों फैल रहा है। 

रूसी वैक्सीन निर्माता कंपनी स्पुतनिक की रिपोर्ट की मानें तो ओमिक्रोन वैरिएंट प्रारंभिक आंकड़ों के आधार पर कोविड 19 के चलते लगाए गए टीकों की प्रभावशीलता को काफी हद तक कम कर सकता है। इसके अतिरिक्त स्पुतनिक ने यह दावा भी किया है कि कोरोना के डेल्टा वैरिएंट की तुलना में यह ओमिक्रोन वैरिएंट कम खतरनाक है। 

(फोटो- न्यूजट्रैक) 

भारत में क्या है ओमिक्रोन की स्थिति (Omicron Variant Case In India)

भारत में ओमिक्रोन वैरिएंट संक्रमण के अबतक कुल 38 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। जिसमें महाराष्ट्र (18), राजस्थान (9), कर्नाटक (3), गुजरात (3), आंध्र प्रदेश (1), केंद्र प्रदेश और दिल्ली (2), चंडीगढ़ (1) और केरल (1) मामले शामिल हैं।

यूके में आज ओमिक्रोन के चलते दर्ज हुई पहली मौत के बाद वैश्विक रूप से भय का माहौल व्याप्त हो गया है। अब ऐसे में प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग अधिक सावधानी बरतते हुए कोविड परीक्षण और दिशा-निर्देशों के पालन पर अत्यधिक ध्यान दे रही है।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News