Delta Varient: 104 देशों में फैला डेल्टा वेरिएंट, दुनिया में हावी होने का बना खतरा

Delta Varient : विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के प्रमुख टेडरोस अधानोम घेब्रेयसस (Tedros Adhanom Ghebreyesus) ने जानकारी दी कि डेल्टा वेरिएंट तेजी से फैल रहा है, जिसके चलते संक्रमण के मामलों के साथ मौतों में इजाफा हो रहा है ।

Newstrack :  Network
Published By :  Monika
Update:2021-07-14 08:42 IST

(सांकेतिक फोटो : सोशल मीडिया )

Delta Varient spread across 104 countries : कोरोना वायरस ( coronavirus) का नया वेरिएंट डेल्टा (Delta Varient) विश्वभर में तेजी से फैल रहा है। ये जानकारी विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के प्रमुख टेडरोस अधानोम घेब्रेयसस (Tedros Adhanom Ghebreyesus) ने दी । उन्होंने बताया कि डेल्टा वेरिएंट तेजी से फैल रहा है, जिसके चलते संक्रमण के मामलों के साथ मौतों में भी इजाफा हो रहा है। डेल्टा वेरिएंट 104 देशों तक पहुंच गया है । जल्द दुनियाभर में हावी हो सकता है ।

आपको बता दें, डेल्टा वेरिएंट का पहला केस भारत में पाया गया था । ये वेरिएंट अभी 104 देशों मे फैल चुका है और जल्द ही दुनिया में कोरोना वायरस (Coronavirus) के सबसे हावी वेरिएंट बनने की आशंका है ।

मास्क पहनते लोग (फोटो : सोशल मीडिया )

ज्यादा फैल रहा डेल्टा वेरिएंट

चेतावनी देते हुए उन्होंने बताया है कि डेल्टा वेरिएंट ज्यादा वैक्सीनेशन कवरेज वाली जगहों पर फैल रहा है । ये वेरिएंट खासतौर पर उन लोगों में फैल रहा है जिन्होंने वैक्सीनेशन नहीं लगवाई हो, सुरक्षा का ध्यान नहीं रख रहे लोगों को संक्रमित कर रहा है । वहीं, जिन देशों में वैक्सीनेशन की दर बेहद कम है, वहां हालात और भी खराब हैं । उन्होंने बताया है कि डेल्टा वेरिएंट अधिक खतरनाक है , इससे ज्यादा सावधानी की ज़रूरत है ।

ऑस्ट्रेलिया में लॉकडाउन (फोटो : सोशल मीडिया )

इन देशों में लगे लॉकडाउन 

डेल्टा वेरिएंट के चलते अस्पतालों में एक बार फिर मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है । साथ ही इस वेरिएंट से मौत में इजाफा हुआ है । इस वेरिएंट की वजह से फिर से कई देशों में लॉकडाउन लगाने पड़े हैं । ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में सिडनी में दो हफ़्तों के लिए लॉकडाउन लागू किया है । साथ ही बांग्लादेश में भी लॉकडाउन लगाया गया है । अभी भी वायरस से बचने के लिए लोगों को टीकाकरण लगवाने की सलाह दी जा रही है ।

Tags:    

Similar News