इस देश में आया भयंकर तूफान, घरों में कैद हो गए लोग, 2000 से अधिक फ्लाइट्स रद्द

विमान सेवाएं भी प्रभावित हुई है। अमेरिका के कोलोराडो राज्य की राजधानी डेनवर में भीषण बर्फीले तूफान के कारण 2000 से अधिक फ्लाइट्स को कैंसिल कर दिया गया है।

Update: 2021-03-14 07:45 GMT
कोलोराडो ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट की तरफ से एक संदेश जारी किया गया है। जिसमें लोगों अपील की गई है कि बहुत जरूरी हो तभी अपने घरों से बाहर निकले।

नई दिल्ली: अमेरिका के दक्षिण मैदानी क्षेत्र में भारी बर्फबारी हो रही है। नेशनल वेदर सर्विस ने अलर्ट जारी किया है। जिसमें ये कहा गया कि आने वाले दिनों में मौसम और भी ज्यादा बिगड़ सकता है और बर्फबारी बढ़ सकती है।

इससे पहले नेशनल वेदर सर्विस ने कहा था कि शनिवार दोपहर से रात तक डेनवर में 18 से 24 इंच बर्फबारी हो सकती है। इसके अलावा 'फ्रंट रेंज' तलहटी के कुछ इलाकों में 30 इंच तक बर्फबारी होने की आशंका जाहिर की गई थी।

अमेरिका के कई शहर बर्फबारी की चपेट में आ गए हैं। बर्फीली हवाएं चल रही हैं। बर्फीली तूफान के कारण वाहनों के आवागमन पर भी सीधा असर पड़ा है।

इस देश में आया भयंकर तूफान, घरों में कैद हो गए लोग, 2000 से अधिक फ्लाइट्स रद्द(फोटो:सोशल मीडिया)

लाशों की गिनती बढ़ी, देश की सेना बनी काल, प्रदर्शनकारियों को मारी गोली

भीषण बर्फीले तूफान के चलते 2000 से अधिक फ्लाइट्स कैंसिल

विमान सेवाएं भी प्रभावित हुई है। अमेरिका के कोलोराडो राज्य की राजधानी डेनवर में भीषण बर्फीले तूफान के कारण 2000 से अधिक फ्लाइट्स को कैंसिल कर दिया गया है।

वहीं बर्फीले तूफान को देखते हुए कोलोराडो ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट की तरफ से एक संदेश जारी किया गया है। जिसमें लोगों अपील की गई है कि बहुत जरूरी हो तभी अपने घरों से बाहर निकले। अन्यथा घर पर ही रहे।

इस देश में आया भयंकर तूफान, घरों में कैद हो गए लोग, 2000 से अधिक फ्लाइट्स रद्द(फोटो:सोशल मीडिया)

500 करोड़ रुपये में बिकी ये तस्वीर, बनाया अनोखा रिकॉर्ड, जानें क्या है खास

फरवरी में टेक्सास में बर्फीले तूफान की वजह से 21 लोगों की हुई थी मौत

डेनवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के प्रवक्ता एमिली विलियम्स के मुताबिक शनिवार सुबह एयरपोर्ट पर लोगों की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली।

लेकिन दिन में करीब 750 उड़ानें रद्द कर दी और रविवार के लिए भी करीब 1,300 फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गई हैं।

गौरतलब है कि फरवरी के महीने में अमेरिका के टेक्सास में भारी बर्फबारी हुई थी। भयंकर बर्फीले तूफान की वजह से बड़ी संख्या में लोगों का जीवन प्रभावित हुआ था। तूफान और ठंड के चलते 21 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी।

नोट कर लें समय: पृथ्वी के करीब से गुजरेगा ये विशालकाय एस्टेरॉयड, होगा ऐसा नजारा

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News