जी7 सम्मेलन में ट्रूडो और ट्रंप के बीच मुक्त व्यापार संघ पर चर्चा

Update: 2018-06-09 09:30 GMT

क्यूबेक: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच जी 7 सम्मेलन में द्विपक्षीय वार्ता के दौरान उत्तरी अमेरिकी मुक्त व्यापार संघ (नाफ्टा) वार्ता को बढ़ाने पर चर्चा की।

सुर्ख़ियों में श्रीनाथ राघवन की ये किताब, कश्मीर को लेकर हैं कई खुलासे

सीबीसी न्यूज ने कनाडा के वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से बताया, "प्रधानमंत्री ट्रूडो और ट्रंप के बीच बहुत ही सकारात्मक, लाभप्रद बैठक रही, जो तय समय से अधिक चली।" उन्होंने कहा, "दोनों के बीच नाफ्टा चर्चा को बढ़ाने पर बात हुई और साथ ही इसके भविष्य पर भी चर्चा हुई। मैं कहना चाहूंगा कि वार्ता की गति बढ़ाने पर सहमति बनी।"

ट्रूडो से मिलने के बाद ट्रंप ने कहा कि उनकी ट्रूडो के साथ सकारात्मक बैठक रही, जिस दौरान नाफ्टा चर्चा का केंद्रबिदु रहा। ट्रंप ने कहा, "हमारी कुछ देर पहले नाफ्टा पर सकारात्मक बैठक हुई। यह बहुत ही दिलचस्प दिन रहने वाला है। हमारी जस्टिन और उनके प्रतिनिधियों के साथ नाफ्टा पर बहुत ही बेहतरीन बैठक हुई।"

--आईएएनएस

Tags:    

Similar News