मिसाइल परीक्षण: ट्रंप ने की किम जोंग की आलोचना, कहा- धैर्य की सीमा समाप्त हो रही

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरिया द्वारा बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण किए जाने पर प्रतिक्रियास्वरूप किम जोंग उन की कड़ी आलोचना की।;

Update:2017-07-04 12:08 IST
मिसाइल परीक्षण: ट्रंप ने की किम जोंग की आलोचना, कहा- धैर्य की सीमा समाप्त हो रही

वाॅशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरिया द्वारा बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण किए जाने पर प्रतिक्रियास्वरूप किम जोंग उन की कड़ी आलोचना की। ट्रंप ने किम जोंग उन को चेतावनी देते हुए कहा कि दक्षिण कोरिया और जापान के धैर्य की सीमा समाप्त हो रही है।

ट्रंप ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा, "उत्तर कोरिया ने एक और मिसाइल परीक्षण किया। क्या यह आदमी अपनी जिंदगी में कुछ अच्छा नहीं कर सकता?"



उन्होंने कहा, "विश्वास करना मुश्किल है कि दक्षिण कोरिया और जापान इसे अधिक समय तक सहन नहीं कर पाएंगे। शायद, चीन जल्द ही उत्तर कोरिया को लेकर कोई बड़ा कदम उठाएगा और इस किस्से को हमेशा के लिए खत्म कर देगा।"



दक्षिण कोरिया के राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने एफे को बताया कि इससे पहले मंगलवार को उत्तर कोरिाय ने एक और बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया, जो पूर्वी सागर में जा गिरी।

उत्तर कोरिया ने सुबह लगभग 9.40 बजे उत्तरी प्योंगान प्रांत से पूर्वी सागर में एक बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया।

यह भी पढ़ें .... जानिए डोनाल्ड ट्रंप ने किम जोंग को क्यों बताया ‘पागल आदमी’

जापान सरकार के प्रवक्ता योशिहिदी सुगा ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि ऐसा लगता है कि यह मिसाइल जापान के विशेष आर्थिक क्षेत्र में गिरी है।

--आईएएनएस

Tags:    

Similar News