डोनाल्ड ट्रंप बोले- प्रेसिडेंट बना तो पहले ही दिन रद्द करूंगा ओबामा सरकार की नीतियां
नॉर्थ कैरोलीना में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मंगलवार को अमेरिकी राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने मौजूदा अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के नीतियों की आलोचना करते हुए हमला बोला।
न्यूयॉर्क: नॉर्थ कैरोलीना में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मंगलवार को अमेरिकी राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने मौजूदा अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा सरकार की नीतियों की आलोचना करते हुए हमला बोला।
यह भी पढ़ें ... अखबार में छपी ट्रंप की पत्नी की न्यूड फोटो, जानिए क्या बोले डोनाल्ड?
ट्रंप ने कहा- ओबामा की सारी खतरनाक नीतियों को करूंगा रद्द
-डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अगर वह नवंबर में होने वाले चुनाव में जीतते हैं तो पहले ही दिन वह ओबामा सरकार की नीतियों को रद्द करेंगे।
-इस कारण उनका पहला दिन बहुत व्यस्त रहेगा।
-डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उनके ऑफिस में पहले ही दिन से बदलाव शुरू हो जाएगा।
यह भी पढ़ें ... डोनाल्ड ट्रंप का तीखा वार, कहा- बराक ओबामा ने की ISIS की स्थापना
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- इन मुद्दों पर पहले दिन ही करेंगे काम
-सीरियाई शरणार्थी पुनर्वास को निलंबित करना।
-ओबामा केयर को खत्म करना।
-नॉर्थ अमेरिकन फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (एनएएफटीए) पर दोबारा बातचीत का आदेश देना।
-ओबामा के कार्यकारी आदेशों को हटाना।
-मैक्सिको सीमा पर दीवार का निर्माण शुरू करना।
-दक्षिणी सीमा पर दीवार का निर्माण शुरू करना।