कोलंबिया : अमेरिका में राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनने की दौड़ में सबसे आगे चल रहे रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रंप ने सुपर ट्यूजडे से पहले एक बार फिर भारत और चीन पर निशाना साधा है। इन दोनों देशों पर आरोप लगाते हुए ट्रंप ने कहा है कि ये दोनों अमेरिकी लोगों से नौकरियां छीन रहे हैं और राष्ट्रपति बनने पर वे नौकरियां वापस लाएंगे।
सुपर ट्यूजडे पर ट्रंप
-हमेशा से अपने विवादित बयानों के लिए मशहूर रहने वाले डोनाल्ड ट्रंप लोगों की भीड़ इकठ्ठा कर रहे हैं।
-उनको उम्मीद है कि वह सुपर ट्यूजडे में कामयाबी हासिल करके सभी 11 राज्यों की प्राइमरी में जीत पा लेंगे।
क्या होता है सुपर ट्यूसडे
-सुपर ट्यूजडे को एक या एक से अधिक मंगलवार को कहते हैं जो राष्ट्रपति की उम्मीदवारी के लिए होने वाली प्राइमरी चुनाव से पहले पड़ता है जब सबसे अधिक राज्यों में प्राइमरी चुनाव होता है।
अमेरिका को फिर से महान बनाने का सपना
-ट्रंप ने फिर से अमेरिका को महान बनाने के सपने को बेचा।
-उन्होंने वादा किया कि भारत, चीन, जापान और मैक्सिको जैसे देशों से नौकरियां वापस लाएंगे।
-अमेरिका-मैक्सिको सीमा पर दीवार बनवाएंगे।
-आईएसआईएस को उखाड़ फेकेंगे और ओबामा केयर को बदल देंगे।
-उनके हर वादे पर समर्थकों ने तालियों की गड़गड़ाहाट से उनका अभिवादन किया।
-‘यूएसए, यूएसए’ और ‘ट्रम्प, ट्रम्प’ की नारेबाजी की।
-ट्रंप ने पहले भी भारत को उन देशों की सूची में शामिल किया था जो उनके अनुसार अमेरिकियों से नौकरियां छीन रहे है।
ट्रंप पहले भी दे चुके हैं विवादित बयान
-डोनाल्ड ट्रंप इससे पहले भी कई बार विवादित बयान दे चुके हैं।
-सुर्खियों में बने रहने के लिये ट्रंप ने अमेरिका में मुस्लिमों के प्रवेश पर प्रतिबंध की बात कर चुके हैं।
-उन्होंने मोनिका लेविंस्की और बिल क्लिंटन के सेक्स स्कैंडल पर भी बयान दिया है।
-इसके अलावा आईएसआईएस, उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन, हिलेरी क्लिंटन के बाथरूम ब्रेक पर भी विवादित बयान दे चुके हैं।