Modi-Trump Meeting: 2030 तक भारत-अमेरिका व्यापार होगा दोगुना, मोदी-ट्रंप की बड़ी घोषणा

Modi-Trump Meeting: पीएम मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से मुलाकात की जहाँ उन्होंने बड़ा फैसला लेते हुए मीडिया से कहा की दोनों देशों के बीच व्यापार दोगुना होगा।;

Newstrack :  Network
Update:2025-02-14 08:13 IST

Modi-Trump Meeting

Modi-Trump Meeting: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय अमेरिकी दौरे के दौरान व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की। इस महत्वपूर्ण बैठक में दोनों नेताओं ने कई अहम मुद्दों पर चर्चा की और भारत-अमेरिका व्यापार को अगले पांच वर्षों में दोगुना करने का लक्ष्य तय किया। पीएम मोदी और ट्रंप ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषणा की कि दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार को 2030 तक 500 बिलियन डॉलर तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया है। इस बैठक में भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी मौजूद रहे।

व्यापारिक समझौते पर काम करेगी टीम

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दोनों देशों की टीमें जल्द ही एक व्यापक व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने पर काम करेंगी, जिससे भारत और अमेरिका को परस्पर लाभ होगा। उन्होंने बताया कि भारत की ऊर्जा सुरक्षा को मजबूत करने के लिए तेल और गैस व्यापार को बढ़ावा दिया जाएगा और ऊर्जा बुनियादी ढांचे में निवेश को बढ़ाने पर भी सहमति बनी है।

रक्षा क्षेत्र में सहयोग बढ़ेगा

प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी कहा कि अमेरिका, भारत की रक्षा तैयारियों में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। दोनों देशों के बीच रणनीतिक और भरोसेमंद साझेदारी को और मजबूत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि भारत और अमेरिका संयुक्त विकास, उत्पादन और प्रौद्योगिकी हस्तांतरण की दिशा में मिलकर काम करेंगे। नई तकनीक और उपकरण भारत की रक्षा क्षमता को और बढ़ाएंगे।

भारत-अमेरिका व्यापारिक संबंधों में वृद्धि

भारत और अमेरिका वर्तमान में एक-दूसरे के सबसे बड़े व्यापारिक साझेदारों में से एक हैं। रिपोर्ट के अनुसार, अप्रैल-नवंबर 2024 के बीच दोनों देशों के बीच 82.53 अरब डॉलर का व्यापार हुआ। अमेरिका ने भारत से 52.89 अरब डॉलर का आयात किया, जो भारत के कुल निर्यात का 18.6 प्रतिशत है। रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल (2017-2021) के दौरान अमेरिका को भारत का निर्यात 22 प्रतिशत बढ़ा था। ट्रंप के फिर से राष्ट्रपति बनने के बाद, यह उम्मीद की जा रही है कि भारत और अमेरिका के बीच व्यापार और अधिक बढ़ेगा। भारत और अमेरिका के बीच इस नए व्यापारिक समझौते से दोनों देशों को आर्थिक और रणनीतिक लाभ मिलेगा, जिससे वैश्विक व्यापार संतुलन पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।

Tags:    

Similar News