जकार्ता: इंडोनेशिया के लोम्बोक द्वीप में 6.5 और 6.9 रिएक्टर पैमाने पर आए भूकंप के दो ताजे झटकों में पांच लोगों की मौत हो गई है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। यहां जुलाई में आए झटकों से पहले ही 400 से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं।
यह भी पढ़ें: नातिन नंदिता करेंगी ‘बापजी’ की अस्थियों का विसर्जन, 35 KM की होगी अस्थि कलश यात्रा
आपदा प्रबंधन एजेंसी की आपातकालीन इकाई के प्रमुख अगुंग प्रमुद्जा ने कहा कि 27 जुलाई और 5 अगस्त को द्वीप पर रिएक्टर पैमाने 6.4 और 7.0 तीव्रता का भूकंप आने के बाद से रविवार सुबह और रात में आए झटकों से और ज्यादा नुकसान हुआ है।
नए झटकों में पांच की मंौत होने के बाद 27 जुलाई से लेकर अब तक मरने वालों की कुल संख्या 465 हो गई है। अधिकारी ने कहा कि प्रारंभिक रिपोर्ट से संकेत मिला है कि भूकंप से कम से कम 200 घर तबाह हो चुके हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ को उन्होंने बताया, "झटकों से काफी नुकसान हुआ है और कई निवासियों ने घरों से पलायन कर अस्थायी शिविरों में आश्रय ले लिया।"
--आईएएनएस