इजराइल में फिर होंगे चुनाव, प्रधानमंत्री नेतन्याहू गठबंधन बनाने में नाकाम

इजराइली सांसद छह सप्ताह पहले ही निर्वाचित हुए थे। उन्होंने 21वीं नेसेट (इजराइली संसद) को भंग करने के पक्ष में 45 के मुकाबले 74 मतों से मतदान किया।

Update: 2019-05-30 03:44 GMT

यरूशलम: इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू आधी रात की समय सीमा से पहले गठबंधन सरकार गठित करने में नाकाम रहे जिसके बाद इजराइली सांसदों ने अभूतपूर्व कदम उठाते हुए संसद को भंग करने के पक्ष में मतदान किया।

सांसदों के इस कदम के बाद अब 17 सितंबर को फिर से आम चुनाव कराए जाएंगे।

ये भी देंखे:दिल्ली: अटल स्थल पर बीजेपी के सभी 303 सांसदों ने दी श्रद्धांजलि

इजराइली सांसद छह सप्ताह पहले ही निर्वाचित हुए थे। उन्होंने 21वीं नेसेट (इजराइली संसद) को भंग करने के पक्ष में 45 के मुकाबले 74 मतों से मतदान किया।

ये भी देंखे:पीएम मोदी ने अटल समाधि स्थल पर पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को दी श्रद्धांजलि

इजराइल के इतिहास में यह पहली बार है, जब कोई नामित प्रधानमंत्री सरकार गठन नहीं कर पाया है।

नेतन्याहू ने नौ अप्रैल को हुए चुनाव में रिकॉर्ड पांचवीं बार उल्लेखनीय जीत हासिल की थी, लेकिन वे एक सैन्य विधेयक को लेकर गतिरोध के कारण गठबंधन करने में नाकाम रहे।

(भाषा)

Tags:    

Similar News