Corona Virus: चीन में कोरोना वायरस की तबाही, इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी NIO का उत्पादन हुआ ठप
Corona Virus in China : चीन में Covid19 संक्रमण बढ़ने के कारण Automotive Industry को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। हाल ही में Electric vehicle कंपनी NIO ने अपना उत्पादन रोक दिया।;
Corona Virus in China (Image Credit : Social Media)
Corona Virus in China : दुनिया में कोरोना वायरस (corona virus) का एपीसेंटर माना जाने वाला चीन एक बार फिर महामारी के दस्तक के कारण आर्थिक मोर्चे पर कई गंभीर परिस्थितियों का सामना कर रहा है। चीन में कोविड-19 (Covid-19) का मामला एक बार फिर तेजी से बढ़ने के कारण वहां स्थित कई कार निर्माता कंपनियों को भी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। हाल ही में चीनी इलेक्ट्रिक वाहन (Electric Vehicle) निर्माता कम्पनी नियो (NIO) ने कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के कारण अपना प्रोडक्शन रोकने का फैसला किया।
NIO का फैसला
इलेक्ट्रिक वाहन (EV) निर्माता कंपनी नियो ने उत्पादन निलंबन का शनिवार को यह ऐलान किया। बता दें चीन में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए लगाए गए प्रतिबंधों के कारण आपूर्तिकर्ताओं द्वारा संचालित बाधित होने के बाद नियो अपना उत्पादन निलंबित कर दिया गया है।
इस मामले को लेकर कंपनी ने अपने मोबाइल ऐप पर बताया कि "मार्च के बाद बढ़ते महामारी के कारण जिलिंग, शंघाई और जिआंगसु सहित कई शहरों पर कंपनी के आपूर्तिकर्ताओं ने एक के बाद एक उत्पादन निलंबित कर दिया। जो अभी तक पुनः चालू नहीं हो सका है। इसी के प्रभाव के कारण हमने कार का प्रोडक्शन रोकने का फैसला किया।"
नियो ने आगे कहा "कोरोना वायरस संक्रमण के कारण सरकार द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों को देखते हुए हमने सभी इलेक्ट्रिक व्हीकल की डिलीवरी को स्थगित कर दिया है। हालात सामान्य होने के बाद हम पुनः आपूर्तिकर्ताओं के साथ मिलकर एक बार फिर से काम शुरू करेंगे।"
बता दें नियो के पास अपने उत्पादन के लिए बहुत सारे लक्ष्य हैं जो शटडाउन और निर्माण में भविष्य के किसी भी स्थगन से प्रभावित हो सकते हैं। नियो ने हाल ही में अपनी ET7 लग्जरी सेडान को 28 मार्च को लॉन्च किया था, लेकिन बंद के कारण उसका उत्पादन भी बाधित हो गया है।
चीन में कहर बरपा रहा ओमिक्रोन वैरिएंट
चीन इस वक्त कोरोना वायरस से अब तक के सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है चीन के जिलिन प्रांत और शंघाई सहित कई जगहों पर ओमिक्रोन वैरिएंट का संक्रमण तेजी से फैल रहा है जिसके कारण सरकार ने देश के कई बड़े शहरों में सख्त लॉकडाउन लगाया है। लॉकडाउन के कारण बहुत से ऑटो पार्ट्स बनाने वाली बड़ी कंपनियों और कार बनाने वाली बड़ी कंपनियों का काम ठप चुका है। बता दें कोरोना वायरस के ओमिक्रोन वैरिएंट से निपटने के लिए चीन ने शनिवार को शंघाई में देश के बड़े 50,000 बिस्तरों वाले अस्थायी अस्पताल का उद्घाटन किया गया।
वोक्सवैगन का काम भी पड़ा ठप
चीन में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण नियो के अलावा और भी कार निर्माता कंपनियां है जिनकी प्रोडक्शन ठप पड़े हुए हैं। उनमें से एक जिलिन की प्रांतीय राजधानी चांगचुन में स्थित FAW समूह के साथ वोक्सवैगन का काम भी मार्च के मध्य से बंद पड़ा है। इन सबके अलावा शंघाई स्थित SAIC मोटर का काम भी 1 अप्रैल से बंद पड़ा है।
टेस्ला हो टोयोटा का काम भी पड़ा ठप
इन सबके अलावा चीन में कई अन्य इलेक्ट्रिक वाहन निर्माताओं को कोविड महामारी लॉकडाउन के कारण शंघाई में उत्पादन बंद का सामना करना पड़ रहा है। जिसमे टेस्ला ने 28 मार्च को लॉकडाउन के कारण अपनी शंघाई गिगाफैक्ट्री को बंद कर दिया था। टोयोटा ने भी मार्च में शंघाई में उत्पादन बंद कर दिया।