सैन फ्रांसिस्को : सोशल नेट्वर्किंग साईट फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग ने कहा है कि फेसबुक सिर्फ अमीरों के लिए नहीं है। कहा जा रहा है कि जुकरबर्ग का यह बयान स्नैपचैट के सीइओ इवान स्पीजेल के भारत गरीब देश वाले बयान के जवाब में आया है। एफ 8 डेवलपर कॉन्फ्रेंस के दौरान जुकरबर्ग ने यह बयान दिया है।
ये भी देखें :VIDEO: रिलीज हुआ सलमान की अपकमिंग फिल्म ‘हनुमान द दमदार’ का ट्रेलर, यूं दिखा रहे अपना दम
रिपोर्ट्स के मुताबिक जुकरबर्ग ने कहा जिस तरह हम समाज के हर वर्ग को सेवा प्रदान करते हैं, वह भी सिर्फ समाज के उच्च तबके के लिए नहीं है। जैसे फेसबुक लाइट, फेसबुक लाइट एक साल में 20 करोड़ लोगों तक पहुंच चुका है।
स्नैपचैट के पूर्व कर्मचारी एंथनी पोम्प्लियानो ने कहा था कि स्पीजेल ने सितंबर, 2015 में उनसे कहा था कि एप सिर्फ अमीर लोगों के लिए होते हैं। मैं भारत और स्पेन जैसे गरीब देशों में अपना कारोबार नहीं फैलाना चाहता।