Fourth wave of Covid-19: चीन में कोरोना से मौत पर सहमी दुनिया, कहीं ये बड़े खतरे की आहट तो नहीं?

Fourth wave of Covid-19: चीन में एक साल के बाद ऐसा मामला सामने आया है जिसमें कोरोना मरीज की मौत हुई है। ये हाल तब है जब चीन ने वैक्सीनेशन के लिए आक्रामक अभियान चलाया गया।

Written By :  Krishna Chaudhary
Published By :  aman
Update:2022-03-19 11:18 IST

चीन में कोरोना से मौत 

Fourth wave of Covid 19: कोरोना वायरस (Coronavirus) के उद्गम स्थल के तौर पर जाने जाने वाले चीन (China) में एक बार फिर कोरोना तेजी से पांव पसारता नजर आ रहा है। चीनी शहर वुहान (wuhan) से निकले इस वायरस ने एक बार फिर अपने ही देश में कहर बरपाना शुरू कर दिया है। चीन में कोरोना की ये चौथी लहर (Fourth Wave Of Corona in China) है। 

ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, चीन में दो कोरोना मरीजों की मौत सामने आई है। चीन में एक साल के बाद ऐसा मामला सामने आया है जिसमें कोरोना मरीज की मौत हुई है। ये हाल तब है जब चीन ने वैक्सीनेशन के लिए आक्रामक अभियान चलाया गया है और कोरोना प्रोटोकॉल का काफी सख्ती से पालन करवाया जा रहा है।

चीन में लौटी सख्ती

कोरोना मामले बढ़ने के साथ ही चीन में एक बार फिर बंदिशों का दौर शुरू हो गया है। साम्यवादी देश ने फिर से अपने शहरों को लॉक करना शुरू कर दिया है। बीते कुछ दिनों से चीन के कई बड़े शहरों में सख्त लॉकडाउन लगा दिया गया है। जिससे करोड़ों आबादी एक बार फिर अपने घरों के अंदर कैद हो गई है। चीन की आर्थिक राजधानी माने जाने वाली शंघाई में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए फिर स्कूलों को बंद कर दिया गया है।

दुनिया के अन्य देश चिंतित

चीन में इस महामारी को फिर से जोड़ पकड़ता देख दुनिया के अन्य देश चिंतित होने लगे हैं। चीन में जिस हिसाब से कोरोना के केसों में बढ़ोतरी हो रही है, वो साल 2020 की याद दिलाती है। चीनी रिपोर्ट्स के मुताबिक, वहां कुछ दिनों से रोज तीन हजार से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं। इसे फरवरी 2020 के बाद से सबसे बुरी स्थिति बताई जा रही है। भारत समेत दुनिया के अन्य देश एक बार फिर से कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने की बात करने लगे हैं।

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी दुनिया को चेताते हुए कहा, कि अगली लहर बस दरवाजे पर खड़ी है, जो कभी भी दस्तक दे सकती है। लिहाजा सरकारें कोरोना को हल्के में न लें और कोविड प्रोटोकॉल का अपने देशों में गंभीरता से पालन करवाएं। 

Tags:    

Similar News