G-20 सम्मेलन: अर्जेंटीना पहुंचे पीएम मोदी, ट्रंप और आबे से करेंगे मुलाकात
पीएम नरेंद्र मोदी जी20 सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए पीएम अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स पहुंचे चुके हैं।यहां पीएम मोदी 13वें जी-20 शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी हिस्सा लेंगे।;
ब्यूनस आयर्स:पीएम नरेंद्र मोदी जी20 सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए पीएम अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स पहुंचे चुके हैं।यहां पीएम मोदी 13वें जी-20 शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी हिस्सा लेंगे। इस सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे से मुलाकात करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा चार दिनों का है। 2 दिसंबर को पीएम स्वदेश वापस रवाना होंगे।
यह भी पढ़ें ......मिर्जापुर, उत्तर प्रदेश: बाण सागर परियोजना का लोकार्पण और मिर्जापुर
प्रधानमंत्री चीन के राष्ट्रपति सहित ब्रिक्स देशों के अन्य नेताओं के साथ इस सम्मेलन में महत्वपूर्ण बैठक करेंगे।
यह भी पढ़ें ......मितरों ! सिर्फ 5 रुपये का चंदा देगा पीएम मोदी से मिलने का मौका
वहीं अर्जेंटीना रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने कहा कि वो दुनिया के नेताओं से आने वाले दशक की नई और आगामी चुनौतियों से निपटने के तरीकों पर चर्चा करेंगे।
यह भी पढ़ें ......पीएम मोदी मालदीव के नए राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण में शामिल हो कर स्वदेश रवाना
उन्होंने कहा, 'मेरी इच्छा अन्य जी-20 देशों के नेताओं से मिलने की है ताकि 10 साल पहले अस्तित्व में आए जी-20 के कार्य की समीक्षा की जा सके और आने वाले दशक की नई और पास आ रही चुनौतियों से निपटने के तरीके और साधन ढूंढने का प्रयास करेंगे।