इस्लामाबाद : पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कश्मीर मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक की थी। इस दौरान पीएम मोदी ने पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) पर बोलते हुए कहा था कि अब पाकिस्तान से बात होगी तो सिर्फ पीओके के मुद्दे पर। और इस बातचीत में वहां के लोगों को भी शामिल किया जाना चाहिए। पीएम मोदी के इस बयान का असर अब दिखने लगा है। इसी के तहत शनिवार को पाक अधिकृत गिलगिट-बाल्टिस्तान में स्थानीय लोग झंडे लेकर सड़क पर उतर आए और पाकिस्तान विरोधी नारे लगाए।
सामने आए एक वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह वहां के नागरिक पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगा रहे हैं। उनकी मांग है कि पाकिस्तानी सेना जल्द से जल्द बाल्टिस्तान की धरती छोड़ दें ताकि वह स्वतंत्र भारत में आजादी से रह सके।
पाक सेना कर रही जुल्म
प्रदर्शन कर रहे लोगों का आरोप है कि पाकिस्तानी सेना उन पर जुल्म कर रही है। उनके मानवाधिकारों का हनन हो रहा है। लोगों की आवाज दबाने के लिए सेना और पुलिस बल का जमकर इस्तेमाल किया जा रहा है।
बेरोजगारी बड़ी समस्या
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि यहां रोजगार के कोई साधन नहीं हैं। इससे न तो उनका और न उस क्षेत्र का विकास हो रहा है। युवाओं के आगे बढऩे के सभी रास्ते बंद हो चुके हैं। इसलिए वो आजादी की मांग कर रहे हैं।