पाक में पुलिस को निर्देश, हाफिज के संगठन के धन जुटाने पर रखे नजर

Update:2016-07-30 04:58 IST

लाहौरः पाकिस्तानी पंजाब प्रांत की सरकार ने पुलिस से मुंबई आतंकी हमले के साजिशकर्ता हाफिज सईद के संगठन जमात उद दावा (जेयूडी) के मस्जिदों और अन्य स्थलों पर चैरिटी के जरिए धन जुटाने पर करीबी नजर रखने को कहा है।

कानून के खिलाफ है ये काम

पंजाब के गृह विभाग ने पुलिस के आला अफसरों को जेयूडी और इसी तरह के अन्य संगठनों की ओर से धन जुटाने संबंधी जानकारियां उपलब्ध कराने को कहा। सरकार के मुताबिक ये काम कानून के खिलाफ है। अखबार ‘डॉन’ ने खबर दी है कि बुधवार को जारी निर्देश के अनुसार, जेयूडी फितरा, जकात और सदका (मुस्लिमों की ओर से चैरिटी के रूप में दिया जाने वाला धन) के जरिए पैसा इकट्ठा करने की कोशिश कर रहा है।

रमजान के दौरान ज्यादा आते हैं संगठनों के सदस्य

खबर में कहा गया है कि इन संगठनों के सदस्य रमजान के दौरान ज्यादा आते हैं और मतियारी सिंध में विभिन्न स्थानों पर पोस्टर लगाकर, पर्चे बांटकर लोगों को धर्मार्थ के रूप में धन देने के लिए कहते हैं। अखबार में कहा गया है कि सईद के संगठन की चैरिटी शाखा ‘फला-ए-इन्सायत फाउंडेशन’ के जरिए देशभर में धन जुटाने की प्रक्रिया में शामिल हैं।

Tags:    

Similar News