इस्लामाबाद: पाकिस्तान के सिंध प्रांत के घोतकी जिले में अल्पसंख्यक हिंदू बुजुर्ग पर अत्याचार का एक मामला सामने आया है। एक पुलिस कांस्टेबल पर आरोप है कि उसने बुजुर्ग गोकल दास की सिर्फ इस बात पर बुरी तरह से पिटाई कर दी क्योंकि वह रोजा इफ्तार से पहले खाने का सामान बेच रहा था।
सोशल मीडिया में वायरल हुई खबर
यह खबर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस फोटो में गोकल दास के हाथों से खून निकलता हुआ दिख रहा है। इस खबर के कारण ट्विटर पर जस्टिस गोकल दास के नाम से ट्रेंड चलने लगा। बड़ी संख्या में लोगों ने गोकल दास के समर्थन में आवाज उठाई। गोकुल दास के पोते विनोद कुमार ने कांस्टेबल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी।
आरोपी पुलिसकर्मी हुआ गिरफ्तार
पुलिस ने इस एफआईआर के बाद पुलिस कांस्टेबल अली हसन को गिरफ्तार कर लिया है। इसी खबर पर पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के चैयरमैन बिलावल भुट्टो जरदारी की बहन बख्तावर भुट्टो जरदारी ने भी गोकल दास के समर्थन में ट्वीट किया।
A policeman in #Ghotki beat up an elderly Hindu man 4 eating before iftar. The policeman has been arrested #ZeroTolerance #Justice4GokalDas
— Bakhtawar B-Zardari (@BakhtawarBZ) June 11, 2016