अमेरिका में तूफान 'माइकल' ने मचाई तबाही, 17 मरे

Update: 2018-10-13 10:32 GMT

नई दिल्ली: अमेरिका में चक्रवाती तूफान 'माइकल' ने भारी तबाही मचाई है। इस तूफ़ान की वजह से मरने वाले लोगों की तादाद बढ़कर अब 17 हो गई है। सबसे ज्यादा नुकसान जॉर्जिया और वर्जीनिया शहर में हुई है। यहां ऑफिस से लेकर मकान, दुकानें और खेती योग्य भूमि सभी जगहों पर पानी भर गया है।

सीएनएन की शनिवार की खबर के मुताबिक, 10 लाख से ज्यादा लोग बिना बिजली और पीने के साफ पानी के रहने को मजबूर हैं। लोगों को खोजने और बचाने के लिए राहत बचाव कार्य अभी भी जारी है।

संघीय आपात प्रबंधन एजेंसी के प्रशासक ब्रॉक लोंग ने शुक्रवार को कहा, "मुझे लगता है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि हम मलबा हटा रहे हैं।"

कुल 17 मृतकों में से फ्लोरिडा के आठ, वर्जीनिया के पांच, नॉर्थ कैरोलिना के तीन और जॉर्जिया से एक है।

आईएएनएस

ये भी पढ़ें...भयावह तूफान तितली ने ओडिशा, आंध्र को पार किया, तीन लाख प्रभावित

 

 

 

Tags:    

Similar News