India - Bangladesh Relation : हिन्दुओं के खिलाफ हमलों पर तुरंत लगे रोक, भारतीय विदेश सचिव ने बांग्लादेश को सुनाई खरी-खरी

India - Bangladesh Relation : बांग्लादेश में हिन्दुओं के खिलाफ बढ़ी हिंसा की घटनाएं और हिन्दू संत चिन्मयदास की गिरफ्तारी के बाद भारत के साथ संबंध खराब हो गए हैं।;

Newstrack :  Network
Update:2024-12-09 17:35 IST

India - Bangladesh Relation : बांग्लादेश में हिन्दुओं के खिलाफ बढ़ी हिंसा की घटनाएं और हिन्दू संत चिन्मयदास की गिरफ्तारी के बाद भारत के साथ संबंध खराब हो गए हैं। इस बीच भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिस्री बांग्लादेश दौरे पर पहुंचे हैं। यहां राजधानी ढाका में अपने समकक्ष बांग्लादेश विदेश सलाहकार तौहीद हुसैन से मुलाकात की। इसके साथ दोनों देशों के चल रहे तनाव को लेकर चर्चा हुई है।  बता दें कि 5 अगस्त को शेख हसीना के प्रधानमंत्री पद से हटाए जाने के बाद यह पहली बार है कि कोई भारतीय अधिकारी उच्च स्तरीय वार्ता के लिए बांग्लादेश का दौरा कर रहा है।

भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने सोमवार को कहा कि बांग्लादेश के विदेश सलाहकार तौहीद हुसैन के साथ उनकी चर्चा हुई। इस दौरान दोनों देशों के बीच संबंधों को लेकर बात हुई है। उन्होंने कहा कि अपने सभी वार्ताकारों के साथ विचारों का स्पष्ट, रचनात्मक आदान-प्रदान करने के अवसर की सराहना करता हूं।

उन्होंने कहा कि हमने हाल के घटनाक्रमों पर भी चर्चा की और मैंने अल्पसंख्यकों की सुरक्षा और कल्याण से जुड़ी चिंताओं से भी अवगत कराया। हमने सांस्कृतिक और धार्मिक संपत्तियों पर हमलों की खेदजनक घटनाओं पर भी चर्चा की।

वहीं, बांग्लादेशी विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि विदेश सचिव जशीम उद्दीन और उनके समकक्ष विक्रम मिस्री के बीच बैठक राज्य अतिथि गृह पद्मा में तय कार्यक्रम के अनुसार हुई है। उन्होंने पहले संक्षिप्त आमने-सामने की बातचीत की और फिर दोनों पक्षों के प्रतिनिधियों के साथ औपचारिक बैठक शुरू हुई। 

शेख हसीना के निष्कासन के बाद खराब हो गए थे संबंध

बता दें कि बीते अगस्त माह में बड़े पैमाने पर सरकार के खिलाफ विरोध के कारण शेख हसीना को देश छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा। इसके बाद से भारत और बांग्लादेश के बीच तनाव बढ़ा गया था। हसीना के देश छोड़ने के कुछ दिनों बाद नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस सत्ता में आए है। इसके बाद यहां हिंदुओं पर हमलों में बढ़ोतरी हुई है। हिन्दू संत चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी के बाद संबंध और खराब हो गए।

पिछले कुछ समय में बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा की घटनाओं के साथ-साथ मंदिरों पर हमलों की घटनाएं हुई हैं, जिससे नई दिल्ली में गहरी चिंताएं पैदा हुई हैं। सितंबर में बांग्लादेश के विदेश मामलों के सलाहकार मोहम्मद तौहीद हुसैन ने संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक के दौरान न्यूयॉर्क में अपने भारतीय समकक्ष एस जयशंकर से संक्षिप्त मुलाकात की थी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूनुस ने सितंबर में राष्ट्राध्यक्षों और सरकार प्रमुखों के संयुक्त राष्ट्र शिखर सम्मेलन में अपने-अपने प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया था, लेकिन उनकी कोई मुलाकात नहीं हुई थी। विदेश सचिव मिस्री का यूनुस से शिष्टाचार भेंट करने का भी कार्यक्रम है।

Tags:    

Similar News