भारत ने कहा- पाक है गैर जिम्मेदार ऑपरेटर, संयुक्त राष्ट्र का कर रहा गलत इस्तेमाल

Update:2016-10-09 13:06 IST

संयुक्त राष्ट्रः पाकिस्तान द्वारा संयुक्त राष्ट्र में एक बार फिर कश्मीर मुद्दा उठाए जाने पर भारत ने पलटवार किया है। भारत ने कहा कि पाक विश्व संस्था के इस मंच का अपने क्षेत्र को बढ़ाने के लिए गलत इस्तेमाल कर रहा है। पाक एक गैर जिम्मेदार ऑपरेटर है।

शनिवार को संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थाई मिशन में मिनिस्टर श्रीनिवास प्रसाद ने पाक को करारा जबाव दिया। उन्होंने पाक राजदूत मलीहा लोधी के दिए बयान को खारिज किया। लोधी ने कश्मीर में जनमत-संग्रह कराने के संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद द्वारा दिए गए प्रस्तावों को अमल नहीं किए जाने को संयुक्त राष्ट्र की सबसे बड़ी नाकामी बताया था।

ये भी पढ़ें...भारत के दावे पर संयुक्त राष्ट्र की मुहर, PAK में दाऊद के 6 पते सही पाए गए

प्रसाद ने शुक्रवार को स्पेशल पॉलिटिकल एंड डीकोलोनाइजेशन कमेटी की आम बहस में कहा कि वे इस सदन में अपने जवाब देने के हक का इस्तेमाल करने के लिए बाध्य हैं, क्योंकि पाक ने एक अप्रासंगिक मुद्दे पर जम्मू-कश्मीर का हवाला दिया है। वह इस समिति में इस मुद्दे को लाने की धूर्त कोशिश कर रहा है, जबकि कश्मीर मुद्दा इस समिति के एजेंडें में नहीं है। यह समिति अनौपनिवेशीकरण और गैर-स्वशासी क्षेत्रों पर ही ध्यान केंद्रित कर रही है।

 

 

Tags:    

Similar News