भारतीय वायु सेना ने अमेरिकी रिपोर्ट को नकारा, कहा- F-16 को मार गिराया था

भारतीय वायुसेना ने एक प्रमुख अमेरिकी पत्रिका के दावों को शुक्रवार को खारिज करते हुए एक बार फिर कहा कि उसने 27 फरवरी को हुई हवाई झड़प के दौरान पाकिस्तानी वायुसेना के एक एफ-16 विमान को मार गिराया था।

Update:2019-04-06 08:43 IST

नई दिल्ली: भारतीय वायुसेना ने एक प्रमुख अमेरिकी पत्रिका के दावों को शुक्रवार को खारिज करते हुए एक बार फिर कहा कि उसने 27 फरवरी को हुई हवाई झड़प के दौरान पाकिस्तानी वायुसेना के एक एफ-16 विमान को मार गिराया था। वायुसेना ने एक बयान में कहा, ''नौशेरा सेक्टर में हवाई झड़प के दौरान भारतीय वायुसेना के मिग 21 बाइसन विमान ने एक एफ-16 को मार गिराया था।''

ये भी पढ़ें...अमेरिकी संसद में प्रस्ताव, नष्ट किए जाएं पाकिस्तान में मौजूद आतंकवादी ठिकाने

दरअसल अमेरिकी पत्रिका में लिखा था कि पाकिस्तान के पास मौजूद एफ-16 विमानों की अमेरिका ने गिनती की है। इसमें यह पता चला है कि उनमें से एक भी विमान कम नहीं है। पत्रिका की यह खबर भारत के इस दावे के उलट है कि उसके एक लड़ाकू विमान ने 27 फरवरी को हुई हवाई झड़प के दौरान पाकिस्तान के एक एफ-16 विमान को मार गिराया।

ये भी पढ़ें...फिर फैसले से पलटा पाकिस्तान, कहा- शारदा पीठ खोलने पर नहीं हुआ कोई निर्णय

वायुसेना ने एक बयान में कहा, ‘नौशेरा सेक्टर में हवाई झड़प के दौरान भारतीय वायुसेना के मिग 21 बाइसन विमान ने एक एफ-16 को मार गिराया था।’ वायुसेना ने कहा कि इस बात के उसके पास सबूत हैं। पत्रिका ने यह दावा तब किया है जबकि भारत 28 फरवरी को एफ-16 द्वारा दागी गई एम्राम मिसाइल के टुकड़े भी अमेरिका के सामने रख चुका है।

बताते चले कि पुलवामा में 14 फरवरी को सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी प्रशिक्षण शिविरों पर बम गिराए थे। भारत की इस कार्रवाई के बाद दोनों देशों के लड़ाकू विमानों के बीच एक झड़प हुई थी जिसमें एक एफ-16 विमान को मार गिराया गया था।

ये भी पढ़ें...भारतीय सीमा में घुसे पाकिस्तानी ड्रोन को वायुसेना ने खदेड़ा

Tags:    

Similar News