Iran News: हिजाब के विरोध में छात्रा का बगावती तेवर! बीच सड़क उतार दिए कपड़े, फिर जो हुआ...

Iran News: ऑनलाइन वीडियो और मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, देश के सख्त इस्लामिक ड्रेस कोड के विरोध में शनिवार को एक छात्रा ने ईरानी विश्वविद्यालय में अपने कपड़े उतार दिए और वहीं बैठ गई। कुछ देर तक बैठने के बाद छात्रा टहलने लगी।;

Report :  Network
Update:2024-11-03 13:16 IST

Iran News (Pic:Social Media)

Iran Me Hijab ka Virodh: ईरान में हिजाब को लेकर महिलाएं काफी समय से अपना विरोध जता रही हैं। अक्सर इसको लेकर महिलाएं अपनी नाराजगी जताते हुए सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन भी करती रही हैं। वहीं अब एक महिला ने हिजाब के विरोध के लिए ऐसा रास्ता अपनाया कि पुलिस और प्रशासन के भी होश उड़ गए।

हाल ही में एक महिला ने हिजाब का विरोध दर्ज कराने के लिए बीच सड़क पर अपने कपड़े उतार दिए। महिला के इस बगावती तेवर को देख कर कोई दंग रह गया। ऑनलाइन वीडियो और मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, देश के सख्त इस्लामिक ड्रेस कोड के विरोध में शनिवार को एक छात्रा ने ईरानी विश्वविद्यालय में अपने कपड़े उतार दिए और वहीं बैठ गई। कुछ देर तक बैठने के बाद छात्रा टहलने लगी। वहीं यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता अमीर महजोब ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा, पुलिस स्टेशन में पता चला कि वह गंभीर मानसिक दबाव से पीड़ित थी और उसे कोई मनोविकार भी था।

वहीं सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में इस्लामिक आजाद यूनिवर्सिटी की एक ब्रांच के सुरक्षा गार्डों को एक अज्ञात महिला को हिरासत में लेते हुए देखा जा सकता है।

छात्रा ने विरोध में उतार दिए कपड़े

हालांकि कुछ सोशल मीडिया यूजर्स का दावा है कि हिजाब का विरोध दर्ज कराने के लिए महिला ने जानबूझकर अपने कपड़े उतारे थे। एक्स पर एक यूजर ने वीडियो के साथ लिखा, ज्यादातर महिलाओं के लिए, सार्वजनिक रूप से अंडरवियर में रहना सबसे बुरी बात है। यह अनिवार्य हिजाब को लेकर अधिकारियों के मूर्खतापूर्ण आग्रह की प्रतिक्रिया है।

उधर, विरोध जताने वाली महिला के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। इस बारे में ईरानी अखबार Hamshahri ने अपनी वेबसाइट पर लिखा, एक जानकार सूत्र ने बताया कि इस कृत्य के लिए जिम्मेदार महिला को गंभीर मानसिक समस्याएं हैं और जांच के बाद संभवतः उसे एक मेंटल हॉस्पिटल में ट्रांसफर कर दिया जाएगा।

2022 में शुरू हुए थे विरोध-प्रदर्शन

ईरान में महिलाओं का हिजाब के खिलाफ विरोध बढ़ता जा रहा है। विरोध करने वाली महिलाओं की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। हिजाब के खिलाफ विरोध की शुरुआत सितंबर 2022 में कथित तौर पर उस समय शुरू हुई जब हिजाब नियमों का उल्लंघन करने के लिए पुलिस की हिरासत में एक ईरानी कुर्द महिला की मौत हो गई थी। इसके बाद देश भर में हिजाब के विरोध में महिलाओं ने विरोध-प्रदर्शन किया था। उस समय ईरानी शासन और सुरक्षाबलों ने इस विरोध प्रदर्शन को हिंसक ढंग से दबाने का प्रयास किया था जिसमें कई लोगों की मौत भी हो गई थी। उसके बाद से ही हिजाब के खिलाफ महिलाओं का विरोध और बढ़ता जा रहा है।

Tags:    

Similar News