ईरान की माने तो इजरायल और सऊदी अरब लिखते है ट्रंप का भाषण

Update:2017-10-16 14:29 IST
ट्रंप की धमकी बेअसर ! ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी ईरानी परमाणु समझौते पर कायम

तेहरान: ईरान की संसद के अध्यक्ष अली लारीजानी ने कहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हालिया ईरान विरोधी बयान इजरायल और सऊदी अरब की लॉबिंग करने वालों के प्रभाव में दिए हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, 'प्रेस टीवी' ने लारीजानी के रविवार के बयान के हवाले से बताया कि यह स्पष्ट है कि इजरायल का यहूदी शासन और सऊदी अरब जैसे कुछ देशों ने ट्रंप के भाषण को लिखने और उन्हें मार्गदर्शित करने में एक प्रमुख भूमिका निभाई है।

उन्होंने कहा कि ट्रंप की आक्रामक बयानबाजी का इरादा हलचल पैदा करना और ईरान के साथ अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक सहयोग को रोकना है।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने शुक्रवार को ईरान के अंतर्राष्ट्रीय परमाणु समझौते को प्रमाणित करने से इनकार कर दिया और आतंकवाद को प्रायोजित करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह ईरान को परमाणु हथियार के रास्ते पर नहीं चलने देंगे।

--आईएएनएस

Tags:    

Similar News