विमान मार गिराए जाने के बाद सीरिया पर इजरायली हमले

Update:2018-02-10 21:10 IST

जेरूसलम : इजरायली सेना ने कहा कि शनिवार को एक इजरायली एफ-16 विमान को मार गिराए जाने के बाद सीरिया में हवाई रक्षा प्रणाली और ईरानी लक्ष्यों के खिलाफ बड़े पैमाने पर हमले किए गए। समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, इजरायली रक्षा बलों (आईडीएफ) की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि उसने तीन हवाई रक्षा बैटरियों और चार ईरानी लक्ष्यों सहित कुल 12 लक्ष्यों पर हमले किए।

आईडीएफ ने बताया कि सीरिया में विमान भेदी मिसाइल के जरिए उसके एक एफ-16 विमान को मार गिराया गया, जिसके बाद हमले शुरू किए गए।

इजरायली विमान सीरिया में ईरानी ड्रोन संचालित केंद्रों पर हमला करने के अभियान पर था। ईरानी और ईरान समर्थित बलों ने राष्ट्रपति बशर अल-असद के समर्थन में लड़ते हुए सीरिया में अपने पैर जमा लिए हैं।

आईडीएफ ने कहा कि उनके पायलट विमान से सुरक्षित निकलने में कामयाब रहे। उनमें से एक पायलट बुरी तरह घायल हो गया है।

कुछ घंटों पहले इजरायल ने घोषणा की थी कि उसने इजरायली सीमा में अवैध रूप से प्रवेश करने वाले एक ईरानी विमान को मार गिराया है।

ये भी देखें :रूस की सीरिया में ISIS के ठिकानों पर बमबारी जारी, गोला-बारूद भंडार उड़ाए

इजरायली सेना ने कहा कि आईडीएफ ईरानी हमले और सीरियाई प्रतिक्रिया को असामान्य अतिक्रमण और इजरायली संप्रभुता का उल्लंघन मानती है।

इजरायली मीडिया के अनुसार, प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने तेल अवीव सैन्य मुख्यालय में रक्षामंत्री एविग्डोर लीबरमैन के साथ आपात बैठक की।

Tags:    

Similar News