इजरायल ने लेबनान सीमा पर विवादित दीवार का निर्माण शुरू किया

Update:2018-02-08 10:13 IST
इजरायल ने लेबनान सीमा पर विवादित दीवार का निर्माण शुरू किया

बेरूत: लेबनान में संयुक्त राष्ट्र के अंतरिम बल (यूएनआईएफआईएल) ने पुष्टि की है कि इजरायल ने लेबनान की सीमा पर विवादित दीवार का निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। यूएनआईएफआईएल की प्रवक्ता एंड्रिया टेनेन्टी ने नेशनल न्यूज एजेंसी (एनएनए) की ओर से जारी बयान के हवाले से बताया, 'हम इस मुद्दे को सुलझाने के लिए दोनों पक्षों के संपर्क में है। किसी भी तरह के तनाव से बचना चाहते हैं।'

टेनेन्टी ने कहा, कि 'शांति स्थापना बल साझा समाधानों को खोज निकालने के लिए दोनों पक्षों के संपर्क में है। लेबनान और इजरायल के सैन्य अधिकारियों ने सोमवार को सीमा पर संयुक्त राष्ट्र प्रायोजित नियमित वार्ता में हिस्सा लिया था।' टेनेंटी ने आगे कहा, कि दोनों पक्षों ने स्थिरता को बनाए रखने के प्रति प्रतिबद्धता भी जताई थी।

आईएएनएस

Tags:    

Similar News