Joke of the day ! बोले शी- चीन कभी भी आधिपत्य या विस्तार नहीं चाहता

Update:2017-10-18 18:27 IST

बीजिंग : चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने बुधवार को कहा कि चीन कभी भी आधिपत्य या विस्तार कार्य में संलिप्त नहीं होगा, चाहे वह विकास के किसी भी स्तर तक पहुंच जाए।

ये भी देखें: सीतारमण के इस रुख से बौखलाए चीन ने कहा-सीमा की सच्चाई का सम्मान करें

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, शी ने चीनी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी) की 19वीं कांग्रेस के उद्घाटन सत्र के दौरान कहा, "चीन दूसरे के हितों को अनदेखा कर कभी भी अपने विकास को आगे नहीं बढ़ाएगा और इसका विकास किसी भी देश के लिए कभी खतरा नहीं बनेगा।"

शी ने कहा कि बीजिंग रक्षात्मक राष्ट्रीय रक्षा नीति को आगे बढ़ाएगा और स्वतंत्र विदेश नीति पर टिका रहेगा। साथ ही, चीन कभी भी अपने वैध अधिकार और हित नहीं छोड़ेगा।

Tags:    

Similar News