Pakistan News: बंदूकधारियों ने यात्री वाहनों पर गोलीबारी कर 40 लोगों को मौत के घाट उतारा, अभी किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली
Pakistan News: पाकिस्तान के लोअर कुर्रम के उचीट इलाके में गुरुवार को बंदूकधारियों द्वारा कई यात्री वाहनों पर की गई गोलीबारी में कम से कम 15 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए।;
Pakistan News: लोअर कुर्रम के उचीट इलाके में गुरुवार को बंदूकधारियों द्वारा कई यात्री वाहनों पर की गई गोलीबारी में कम से कम 40 लोग मारे गए और 25 अन्य घायल हो गए। कुर्रम डीपीओ के मुताबिक, पेशावर से पाराचिनार जा रहे वाहनों के एक काफिले पर उचीट इलाके में गोलीबारी हुई। उन्होंने बताया कि बंदूकधारियों ने स्वचालित हथियारों का इस्तेमाल किया। उन्होंने बताया कि तीन महिलाओं समेत 40 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। 25 घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है जहां कई की हालत गंभीर बताई गई है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने इलाके को सील कर दिया है और हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है। अभी तक किसी भी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.
यह हमला उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कुर्रम जिले में हुआ, जहां हाल के महीनों में बहुसंख्यक सुन्नी मुसलमानों और अल्पसंख्यक शियाओं के बीच सांप्रदायिक झड़पों में दर्जनों लोग मारे गए हैं। किसी ने जिम्मेदारी का दावा नहीं किया है. ताज़ा हिंसा घातक झड़पों के बाद कई हफ्तों तक बंद रखने के बाद अधिकारियों द्वारा क्षेत्र में एक प्रमुख राजमार्ग को फिर से खोलने के एक हफ्ते बाद हुई।
स्थानीय पुलिस अधिकारी नुसरत हुसैन ने कहा कि यात्रियों को लेकर कई वाहन एक काफिले में पाराचिनार शहर से खैबर पख्तूनख्वा की राजधानी पेशावर जा रहे थे, तभी बंदूकधारियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। उन्होंने कहा कि मृतकों में एक महिला भी शामिल है और कम से कम 15 यात्री अस्पताल में गंभीर हालत में हैं। पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने हमले की निंदा की और पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने अधिकारियों को हमले की साजिश रचने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का भी आदेश दिया।
पख्तून इलाके में आत्मघाती हमला
आपको बता दें कि एक दिन पहले ही खैबर पख्तून इलाके में आत्मघाती हमला करके 12 सैनिकों को मार गिराया गया था। उससे एक दिन पहल आठ आतंकवादी इसी क्षेत्र में एक मुठभेड़ में मारे गए थे। एक खुफिया अधिकारी ने मंगलवार को बन्नू में हुए हमले के बारे में जानकारी देते हुए कहा था एक संदिग्ध आत्मघाती हमलावर ने चौकी के पास विस्फोटक से भरे वाहन में विस्फोट कर दिया, जिसके बाद उसके साथियों ने गोलियां चला दीं।
पाकिस्तानी सेना की मीडिया विंग इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के अनुसार, घातक हमला मंगलवार देर रात हुआ जब पाकिस्तानी सेना और फ्रंटियर कांस्टेबुलरी (एफसी) की एक संयुक्त सुरक्षा चौकी पर कम से कम छह लोगों ने हमला किया, जिसमें विस्फोटकों से लदी हुई गाड़ी को चौकी की दीवार जाकर लड़ा दिया गया था। ऐसा माना जा रहा है कि तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) और उसके सहयोगी समूहों सहित आतंकवादी समूह इस हमले के पीछे हो सकते हैं।