ननकाना साहिब में खालिस्तान समर्थक झंडे, भारत विरोधी पोस्टर
आज दुनिया भर में सिख समुदाय गुरु नानक देव की जयंती का उत्सव मना रहा है। लेकिन इसी के बीच पाकिस्तान में गुरु नानक की जन्मस्थली ननकाना साहिब में खालिस्तान समर्थक पोस्टर लहराए गए हैं। ननकाना साहिब एक बेहद पवित्र स्थान है। गुरुद्वारा पाकिस्तान के पंजाब राज्य के ननकाना साहिब जिले में है।;
इस्लामाबाद : आज दुनिया भर में सिख समुदाय गुरु नानक देव की जयंती का उत्सव मना रहा है। लेकिन इसी के बीच पाकिस्तान में गुरु नानक की जन्मस्थली ननकाना साहिब में खालिस्तान समर्थक पोस्टर लहराए गए हैं। ननकाना साहिब एक बेहद पवित्र स्थान है। गुरुद्वारा पाकिस्तान के पंजाब राज्य के ननकाना साहिब जिले में है। हर भारत के हजारों श्रद्धालुओं का जमावड़ा यहां लगता है।
ये भी देखें : 16 पॉइंट्स में जानिए कहानी उस करतारपुर की जिसे इंडियन दूरबीन से निहारते हैं
क्या है मामला
ये भी देखें : करतारपुर कॉरिडोर खुलना दूर की कौड़ी
पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए जो पोस्टर लगाए उनमें भारत विरोधी नारे लिखे गए हैं। पोस्टर में पाक सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव गोपाल सिंह चवल की तस्वीर चस्पा है।
आपको बता दें, अटारी बॉर्डर से भारत के 3,000 सिख श्रद्धालु नानक जयंती के मौके पर गुरुवार को ननकाना साहिब गुरुद्वारे में मत्था टेकने के लिए रवाना हुए थे।
ये भी देखें : सिद्धू ने वाजपेयी की लाहौर यात्रा से की तुलना, बोले- आर्मी चीफ की बातों से भावुक हो दे दी झप्पी