पाकिस्तान में मुस्लिमों पर छिड़ी जंग: इमरान खान पर भड़का ये क्रिकेटर
बता दें कि चीन में काफी लंब समय से उइगर मुसलमानों के खिलाफ अत्याचार हो रहा है। वहां करीब 10 लाख उइगर मुसलमान रहते हैं। हाल के दिनों में उइगर मुस्लिम समुदाय के कार्यकर्ताओं ने दावा किया है कि चीन में 500 से ज़्यादा कैंप और जेल हैं जहां उइगर मुस्लिम को रखा गया गया है।;
लाहौर: भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में इन दिनों मुस्लिम समुदाय को लेकर जंग छिड़ गया है। दरअसल, पूर्व कप्तान और क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने चीन के उइगर मुस्लिम समुदाय को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से अनुरोध किया है कि वो तुरंत चीन की सरकार से बातचीत करे और इनके बेहतर जीवन के लिए कुछ करना चाहिए।
अफरीदी ने ट्वीट कर ही ये बात
रविवार को ट्वीट करते हुए अफरीदी ने लिखा कि 'उइगर मुसलमानों के खिलाफ अत्याचारों को सुनकर दिल दहल जाता है। मैं चाहता हूं कि इमरान खान इसके खिलाफ आवाज़ उठाए। वो मुस्लिम उम्मत को एक साथ लाने पर बात करें। चीन के भाई-बहन भी इसका हिस्सा हैं।
ये भी पढ़ें—सरकार की बड़ी तैयारी! पेट्रोल-डीजल के बढ़ेंगे दाम, अब देने होंगे आपको ये चार्ज
Hearing of atrocities committed against the #UighurMuslims is heartbreaking. I request @ImranKhanPTI to speak up against this; talk of uniting the Muslim ummah includes our brothers & sisters in China too. @CathayPak is requested to address the humane & just treatment of Muslims https://t.co/0D6MNZWztV
— Shahid Afridi (@SAfridiOfficial) December 22, 2019
उइगर मुसलमानों पर होता है अत्याचार
बता दें कि चीन में काफी लंब समय से उइगर मुसलमानों के खिलाफ अत्याचार हो रहा है। वहां करीब 10 लाख उइगर मुसलमान रहते हैं। हाल के दिनों में उइगर मुस्लिम समुदाय के कार्यकर्ताओं ने दावा किया है कि चीन में 500 से ज़्यादा कैंप और जेल हैं जहां उइगर मुस्लिम को रखा गया गया है।
ये भी पढ़ें—मौसम विभाग का हाईअलर्ट: अगले 24 घंटे में थर-थर कांपेगा देश
چین میں اوئگر مسلمانوں کی حالت زار کے بارے میں جان کر رہا نہیں جا رہا، وزیراعظم @ImranKhanPTI سے التجا ہے کہ آپ امہ کو متحد کرنے کی بات کرتے ہیں تو اس بارے میں بھی تھوڑا سوچیں اور چینی حکومت @CathayPak سے التجا ہے کہ خدارا اپنے ملک میں مسلمانوں کے ساتھ امتیازی سلوک روکیں۔
— Shahid Afridi (@SAfridiOfficial) December 22, 2019
जानें क्या है चीन का मकसद?
गौरतलब है कि चीन के सबसे बड़े प्रांत जिनजियांग में उइगर मुस्लिम समुदाय के लोग सबसे ज़्यादा रहते हैं। लेकिन चीन पिछले कुछ सालों से योजनाबद्ध तरीके से इन उइगर मुस्लिमों के दमन में लगा है। चीन को लगता है कि उइगर मुसलमान ना तो अपने कल्चर को छोड़ने को तैयार हैं और ना ही धर्म और ना ही अपनी भाषा। इसलिए चीन वो सबकुछ कर रहा है, जिससे अगले कुछ सालों में उइगर मुसलमानों की अपनी अलग पहचान चीन हमेशा हमेशा के लिए खत्म हो जाए।